Published 21:22 IST, December 12th 2024
'टेस्ट में बेस्ट नहीं है उसे करना होगा ये काम...',शोएब अख्तर ने बुमराह को दे दी सलाह, फैंस में खलबली
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को लगता है कि बुमराह टेस्ट में बेस्ट नहीं हैं। शोएब के हिसाब से बुमराह को टेस्ट में अपनी गेंदबाजी की स्पीड बढ़ानी होगी
Shoaib Akhtar on Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी की प्रशंसा करते दुनिया नहीं थकती। बुमराह की गेंदबाजी के आगे दिग्गज बल्लेबाज घुटने टेक देते हैं। लेकिन पाकिस्तान के दिग्गज दुनिया की इस बात से शायद ताल्लुक नहीं रखते हैं। पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर ने जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर एक ऐसा बयान दे डाला जिसे सुनकर भारतीय फैंस का खून गुस्से से उबलने लगा होगा।
अख्तर को लगता है कि बुमराह टेस्ट में बेस्ट नहीं हैं। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज ने बताया कि बुमराह को खासकर अपने टेस्ट में अपनी गेंदबाजी की स्पीड बढ़ानी होगी, तभी वो जाकर वो टेस्ट के महान गेंदबाज बन सकेंगे।
बुमराह टेस्ट में तेज गेंद नहीं फेंक पाते: अख्तर
पाकिस्तान के यू-ट्यूबर नकस खान के चैनल पर अख्तर ने बुमराह को लेकर कहा, "यकीनन बुमराह एक बेहतर गेंदबाज हैं लेकिन उसे अभी खासकर टेस्ट में गेंदबाजी स्पीड बढ़ानी होगी। टेस्ट में अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी गेंदबाजी में लगातार बदलाव करना होगा। मुझे लगता है कि बुमराह यहां पर संघर्ष करते हैं। बुमराह टेस्ट में तेज गेंद नहीं फेंक पाते हैं।"
बुमराह छोटे फॉर्मेट के बेस्ट गेंदबाज: अख्तर
शोएब अख्तर ने अपनी बात आगे जारी रखते हुए कहा कि "मुझे लगता है कि वो छोटे फॉर्मेट का बेस्ट गेंदबाज है। उसकी लेंथ शानदार होती है। उसे पता है कि बल्लेबाज को किस लेंथ पर गेंद करने के बाद आउट कर सकते हैं। नई गेंद और डेथ ओवर में बुमराह अच्छी गेंदबाजी करता है। स्विंग उसकी अच्छी होती है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में आपको लंबी गेंदबाजी करनी होती है। पेस की जरूरत होती है। टेस्ट में लेंथ कोई खास मायने नहीं रखती है। टेस्ट में बल्लेबाज आपके खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी नहीं करते हैं। ऐसे में यदि आपकी गेंदें स्विंग और रिवर्स स्विंग नहीं होती है तो आप टेस्ट में संघर्ष करते हैं।"
मुझे लगता है कि वह टेस्ट में विकेट लेने वाले गेंदबाज है..लेकिन उसे अपनी गेंदबाजी में पेस लानी होगी और उसके लिए सबसे बड़ा खतरा ये है कि पेस को बढ़ाने की कोशिश में चोटिल होने का खतरा उसके साथ हमेशा बना रहेगा। अख्तर ने ये भी कहा कि “यदि मैं बुमराह होता तो मैं टेस्ट के बजाय छोटे फॉर्मेट को ज्यादा खेलना पसंद करता।” पूर्व गेंदबाज ने आगे ये भी कहा कि, "बुमराह के लिए अच्छी बात है कि उनको लेकर बीसीसीआई काफी सतर्क है और उन्हें पर्याप्त आराम मिलता है। आईपीएल से ही उन्हें पैसे मिल जाते हैं। उसे कहीं और नहीं खेलना होता है।"
बुमराह ने मौजूदा सीरीज में झटके 12 विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही मौजूदा टेस्ट सीरीज में बुमराह ने अभी तक 12 विकेट झटके हैं। बुमराह से इस सीरीज में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और फैंस को उम्मीद है कि वे सीरीज में ऐसे ही अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।
Updated 21:22 IST, December 12th 2024