sb.scorecardresearch

Published 21:04 IST, December 13th 2024

जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान क्रिकेट को किया एक्सपोज! कोच पद से इस्तीफे की वजह जान सिर पकड़ लेंगे

पाकिस्तान टीम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बादल गर्दिश में लग रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Jason Gillespie
Jason Gillespie | Image: PCB

Jason Gillespie Resign: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बादल भी गर्दिश में लग रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने इस्तीफा दे दिया। इस साल यानी अप्रैल 2024 को जेसन गिलेस्पी ने पदभार संभाला था और लगभग 8 महीने बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

कुछ महीने पहले गैरी कस्टर्न ने भी पाकिस्तान के कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आकिब जावेद को टेस्ट टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया है। गिलेस्पी के इस्तीफे के पीछे की जो वजह सामने आ रही है उसे सुनकर आ अपना सिर पकड़ लेंगे। 

अचानक गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा

जेसन गिलेस्पी को दो साल के लिए पाकिस्तान की रेड बॉल क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के साउथ अफ्रीका रवाना होने से कुछ घंटे पहले ही इस्तीफा दिया। गिलेस्पी के इस्तीफे के बाद से ये बात उठने लगी कि आखिर क्यों उन्होंने अचानक ये हरकत की?

आखिर किस वजह से गिलेस्पी ने दिया इस्तीफा?

खबर है कि गिलेस्पी पीसीबी के कुछ फैसलों से नाखुश थे। इस बात की खबर इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू सीरीज में भी आईं थीं। रिपोर्ट के अनुसार, जेसन गिलेस्पी के इस्तीफे के पीछे कई कारण थे, जिसमें टीम के सिलेक्श कमिटी के अंदर विवाद और उनकी भूमिका और मुआवजे को पूरा न करने की मांगें शामिल थी।

image

ये परेशानी तब शुरू हुई जब पीसीबी ने पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच में चयन मामलों में कोच और कप्तान दोनों की पॉवर्स को कम किया गया था। इस कदम ने गिलेस्पी को सिलेक्शन कमेटी से हटा दिया था और इसी फैसले से गिलेस्पी कथित तौर पर काफी नाखुश थे।

डब्लूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो चुका है पाकिस्तान

आकिब जावेद का पहला काम इस दौरे के तहत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज की कोचिंग होगा। पहला टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर के बीच सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी तक न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड, केपटाउन में होगा। पाकिस्तान फिलहाल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है और अगले साल के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है।

Updated 21:04 IST, December 13th 2024