sb.scorecardresearch

Published 07:58 IST, December 7th 2024

Weather Update: पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट, पंजाब में 3°C पारा; जल्द ठंड से कांपेगी दिल्ली

Today Weather Update 7th December: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के इन राज्यों में जल्द ही बर्फबारी के साथ कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है।

Reported by: Kajal .
Follow: Google News Icon
  • share
Trekking Above 3,000 Metres in Dhauladhar Range Prohibited for Public Safety
मौसम का हाल | Image: X

Today's Weather Update: दिसंबर का पहला हफ्ता लगभग खत्म होने वाला है लेकिन लोगों को अब भी कड़ाके की ठंड का बेसब्री से इंतजार है। दिसंबर के महीने में सर्दियों के मौसम के चलते भी दोपहर की गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। इस मौसम में जहां लोग आराम से रजाईयों में बैठकर अलाव का लुत्फ उठाते हैं वहीं इस बार ऐसा कम ही देखने को मिल रहा है। हालांकि मौसम विभाग की ताजा अपडेट में पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है, जिसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। यानी कि अगर पहाड़ों में बर्फबारी होती है तो मैदानी क्षेत्रों में पारा तेजी से लुढ़केगा जिससे और ज्यादा ठंड बढ़ने की उम्मीद है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं मौसम विभाग की ताजा वेदर रिपोर्ट क्या है।

दिल्ली में ठंड

राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम के समय अच्छी खासी ठंड पड़ रही है, लेकिन दोपहर के समय सूर्य देवता लोगों के पसीने छुड़ा दे रहे हैं। वहीं हल्की हवा के चलते वायु प्रदूषण में भी कमी आई है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि कुछ दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है, जिस कारण दिल्ली समेत अन्य मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ सकती है। ऐसे में लोगों को रजाई-कंबल के साथ आने वाली कड़ाके की ठंड के लिए तैयार हो जाना चाहिए। इसके साथ ही कुछ ही दिनों के भीतर दिल्लीवालों को सर्दी की पहली बारिश भी देखने को मिल सकती है।

पहाड़ों में बर्फबारी का अलर्ट

आईएमडी की मानें तो कई पहाड़ी इलाकों का तापमान शून्य से नीचे आ चुका है। जिस कारण यहां तेज बर्फबारी होने के आसार और भी बढ़ गए हैं। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख के कुछ हिस्सों में हल्की बर्फबारी हो रही है। हालांकि हालिया वेदर रिपोर्ट के अनुसार अब इन क्षेत्रों में लोगों को भारी-भरकम बर्फबारी देखने को मिल सकती है। जिसके कारण मैदानी इलाकों में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ेगी।

पंजाब में गिरा पारा, यूपी-बिहार छाया कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पंजाब के आदमपुर में 3.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। यह तापमान अभी और भी नीचे तक पहुंच सकता है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के साथ-साथ बिहार तक, आने वाले कुछ दिनों के अंदर हल्की बारिश हो सकती है। जिस कारण मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल सकता है। इन राज्यों में जल्द ही कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। इतना ही नहीं ठंड के कारण यहां घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है जिसका असर विजिबिलिटी पर भी पड़ रहा है।

इन राज्यों में बारिश

वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अंडमान और निकोबार में तेज बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा पुडुचेरी, कराईकल, केरल, तटीय लक्षद्वीप और दक्षिणी कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: आज से बदल जाएगा इन राशियों का भाग्य, इन्हें मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी; पढ़ें राशिफल

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 07:58 IST, December 7th 2024