sb.scorecardresearch

Published 16:43 IST, December 11th 2024

UP News: संभल हिंसा के बाद इलाके में गरजा योगी का बुलडोजर, दुकान के अंदर था बिजली का खंभा; जमींदोज

डीएम और एसपी की मौजूदगी में सपा सांसद के इलाके में बिजली पोल को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share

UP News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा बढ़ा तनाव अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। प्रशासन की सजगता और लोगों के सहयोग से हालात अब सामान्य हो रहे है। संभल के हालात का जायजा लेने पहुंचे डीएम और एसपी ने सपा सांसद  जियाउर्रहमान बर्क के इलाके में पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण किया।

डीएम और एसपी की मौजूदगी में सपा सांसद के इलाके में बिजली पोल को अवैध तरीके से कब्जाने पर बुलडोजर एक्शन भी लिया गया। नखासा थाना इलाके के दीपा सराय चौक पर एक बिजली के खंबे को दुकान के अंदर अवैध रूप के कब्जा कर लिया गया था, जिसे प्रशासन के निर्देश पर बुलडोजर एक्शन के जरिए कब्जामुक्त कराया गया।

अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का एक्शन

मौके पर मौजूद डीएम संभल डॉ राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि एक यहां पर कूप है जिसे बंद करवा दिया गया था उसे खुलवाने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरा अतिक्रमण से संबंधित प्रकरण में मेरे और कप्तान साहब के द्वारा दबिश दी जा रही है। इसी संबंध में हम यहां पर आए हैं। बिजली विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपना ट्रांसफार्मर सही जगह स्थापित करे। ईओ और बिजली विभाग को बोला गया है कि दोनों की जगह पर जो अवैध कब्जा किया गया है, उसे हटाया जाए। अभी आपने देखा कि किस तरह खंबे को घर के अंदर ले लिया गया है। उसको भी हम बाहर निकालेंगे। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र के परभणी में अंबेडकर की मूर्ति का अपमान! लोगों का पथराव

Updated 16:51 IST, December 11th 2024