sb.scorecardresearch

Published 21:55 IST, December 10th 2024

'रामपुर की बर्बादी, INDI गठबंधन स्पष्ट करे रुख वरना...', आजम खान ने जेल से दे दी विपक्ष को चेतावनी

जेल में बंद समाजवादी पार्टी ने नेता आजम खान ने INDI गठबंधन के नेताओं को हिदायत देते हुए मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Azam Khan
SP leader Azam Khan. | Image: PTI

जेल में बंद समाजवादी पार्टी ने नेता आजम खान ने INDI गठबंधन के नेताओं को हिदायत देते हुए मुसलमानों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। पूर्व सांसद ने कहा कि रामपुर में हुए जुल्म का भी मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से मुद्दा उठाएं जितना संभल का उठाया गया है। साथ ही इंडिया गठबंधन के नेता मुसलमानों को लेकर अपना रुख स्पष्ट करें।

आजम खान  की ओर से ये पत्र समाजवादी पार्टी के रामपुर जिला अध्यक्ष अजय सागर ने जारी किया है। इस पत्र में आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी रामपुर में हुऐ जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाएं जितना सम्भल का। क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही सम्भल पर आक्रमण हुआ है।

मुसलमानों के हालात पर अपनी स्पष्ट करें INDI के नेता- आजम खान

सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि रामपुर की बर्बादी पर इण्डिया गठबंधन खामोश तमाशायी बना रहा और मुसलिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इण्डिया ब्लाक को अपनी स्थिति स्पष्ट करना होगी अन्यथा मुसलमानों के हालात और भविष्य पर विचार करने के लिये मजबूर होना पडेगा।मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मोजूदा स्थिति पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें। यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पडेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं ।

उन्होंने कहा कि बेसहारा, अलग-थलग और अकेला खाक व खून में नहाया हुआ अधिकार, इबादत गाहों को विवादित बनाकर समाप्त करना इत्यादि, केवल साजिश करने वालो, षड्यन्त्र रचने वालों तथा दिखावे के हमदर्दी के लिये देश की दूसरी आबादी को बर्बाद एवं नेस्तनाबूद नहीं किया जा सकता।

इसे भी पढ़ें: 'राहुल के प्रति INDI में अविश्वास को दबाने के लिए धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव', BJP का पलटवार

Updated 21:55 IST, December 10th 2024