sb.scorecardresearch
LIVE-BLOG

Published 08:56 IST, May 10th 2024

EXCLUSIVE/ हर मुद्दे पर डायरेक्ट बात, अर्नब के साथ पीएम मोदी का मेगा इंटरव्‍यू

रिपब्लिक टीवी के साथ पीएम मोदी का सबसे बड़ा इंटरव्यू...सभी अपडेट के लिए बने रहें

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi and Arnab
PM Modi and Arnab | Image: PM Modi and Arnab

23:51 IST, May 10th 2024

हैदराबाद में ओवैसी ने किया डोर-टू-डोर प्रचार

AIMIM अध्यक्ष और हैदराबाद संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने असद बाबा नगर में डोर-टू-डोर प्रचार अभियान चलाया।


10:36 IST, May 10th 2024

पाकिस्तान पर समय गंवाना जरूरी नहीं

PM on Pakistan: 'पाकिस्तान को लेकर समय गंवाने की जरूरत नहीं है': पीएम नरेंद्र मोदी



10:36 IST, May 10th 2024

| 'हम दुनिया की रैंकिंग को पॉजिटिवली प्रभावित कर रहे हैं': पीएम

मैं समझता हूं भारत की प्रगति से किसी को खतरा नहीं है...बोझ कम होता है...हम जीडीपी बढ़ा रहे, सोलर बढ़ा रहे ...भारत परफॉर्म करेगा तो ग्लोबली डेवल्प करेगा...अवसरों की खदान है। अफ्रीका को हमने मेंबर बनाया...हम किनारे पर खेल देखने वाले नहीं बन रहे।


10:33 IST, May 10th 2024

पुतिन के आंखो में आंख डालकर कर कहा था time is not for war'

PM over Ukraine: 'मैं राष्ट्रपति पुतिन के आंखो में आंख डालकर कर कहा था time is not for war': पीएम नरेंद्र मोदी



10:31 IST, May 10th 2024

cold war 2.0 की स्थिति में कैसे हेंडल करेंगे प्रेशर?

Pm On Global Relation: सवाल कि आने वाले दिनों में हम ग्लोबल कंप्टीटर बन जाएंगे प्रेशर बन जाएगा? cold war 2.0 में कैसे हेंडल करेंगे प्रेशर? पहले सोच थी इससे दूरी बनाकर रहेंगे अप्रोच ऐसा था...हम किससे कितनी निकटता बनाउंगा...मैं निकटता वाले विषय को लगा...उसको लगा मैं भारत के पास हूं, तो मैं थोडा आगे चलूं...दुनिया में कम्पटिशन भारत के निकट कैसे जाएं...जैसे लेटेस्ट पॉलिसी मैरा देश साउथ ईस्ट का कैपिटलक्यों न हो?
 


10:17 IST, May 10th 2024

भारत लॉजिस्टिक हब बनेगा- पीएम

Pm On Logistic Hub:  एयरपोर्ट बने, मैंने टूरिज्म का फाउंडेशन बना दिया।..मैंने मूड बना दिया। भारत के अंदर भी जोड़ रहा हूं…बाहर से भी लोग आएंगे। रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, ग्राउंड पर लोग चलाएंगे…भारत लॉजिस्टिक हब बनेगा।



10:15 IST, May 10th 2024

भारतीय अर्थव्यवस्था 10 साल में सुविचारित कदम हम 11 से 5वें पर आ गई

PM On Economy: दुनिया में हम छठें स्थान पर थे…हम ग्यारहवें नंबर पर पहुंच गए…10 साल में सुविचारित कदम हम 11 से 5वें पर आ गए…कुछ कहते हैं ये नेचुरल है…कांग्रेस ने घोषणा की थी 2043 में हम भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाया…हमने मेहनत कर प्रीपॉन्ड किया…


10:09 IST, May 10th 2024

'रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की त्रिवेणी मिलती है तो परिणाम आता है'

PM Modi Liveरिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म की त्रिवेणी मिलती है तो परिणाम आता है': रिफॉर्म परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म स्लोगन का क्या है मतलब? PM मोदी ने विस्तार से समझाया रिफॉर्म पोलिटिकल सिस्टम की जिम्मेदारी, परफॉर्म ब्योरोक्रेसी की और इससे जनता का ट्रांसफोर्मेशन होता है। 



10:05 IST, May 10th 2024

'सर्व धर्म सुखाय में हमें विश्वास'

PM on Hindu: पीएम ने कहा हम सर्व धर्म सुखाय,हिताय की बात करते हैं…दुनिया को चिंता होनी चाहिए कि वासुधैव कुटुंबकम की बात करने वालों की संख्या कम हो रही है।


10:03 IST, May 10th 2024

मोदी का विरोध करने में देश का नुकसान कर रहे- पीएम

PM on Minorities Population: 1950 से लेकर 2015 तक का इन्होंने 170 कंच्री का स्टडी किया…माइनोरिटी में क्या बदलाव आया इस पर बोला…मोटा मोटा आकलन आता है कि अल्पसंख्यकों की क्या स्थिति है…रिपोर्ट कह रही है कि दूसरे देशों में माइनोरिटी की संख्या कम हुई है अकेले हिंदुस्तान में बढ़ी है…भारत में हिंदुओं की संख्या 7.8 फीसदी कम हुई है जबकि माइनोरिटी की 43 फीसदी बढ़ी है…परसेप्शन गलत है…जिसको जो मतलब निकालना है निकाले…



10:00 IST, May 10th 2024

PM ने बटुआ चोर की कहानी के जरिए दिया जवाब

PM on Constitution Live:  मोदी संविधान बदलेगा, विपक्ष बार-बार क्यों चर्चा कर रहा? पर पीएम का जवाब। बोले- अल्पसंख्यक के नाम पर चिल्लाहट शुरू कर दी है।.,..संविधान वो बदलना चाहते हैं, धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं…वो आखिरी कील होगा…सब सनातनी थे जब संविधान बना…


09:57 IST, May 10th 2024

100 से ज्यादा बार 356 का संशोधन किया, इमरजेंसी लाए...- पीएम

PM on Constitution: 'कांग्रेस ने सबसे पहले संविधान के बॉडी फिर आत्मा पर हमला किया. अब वह संविधान की भावना पर हमला कर रहे हैं': पीएम नरेंद्र मोदी 



09:53 IST, May 10th 2024

जनता देख रही है कौन धर्मनिरपेक्ष- पीएम

PM on Ram mandir Live: इकबाल अंसारी ने अपने गनर को राम मंदिर की प्रतिमा खरीद कर गिफ्ट किया.. जनता देख रही है कौन धर्मनिरपेक्ष है ': राम मंदिर पर बोले पीएम 


09:43 IST, May 10th 2024

संदेशखाली उत्पीड़न और वोट बैंक की राजनीति

PM Modi Live: यहां नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं। नोट गिनते-गिनते मशीन थक जाती है। मगर सरकार लापरवाह है। युवाओं के भविष्य के साथ यहां खिलवाड़ हो रहा है। पूरे बंगाल में उत्पीड़न और वोट बैंक की राजनीति चल रही है। ममता देश के कानून का पालन करने में विश्वास नहीं करतीं। उसे नौकरी या…



09:40 IST, May 10th 2024

'संदेशखाली' के मुद्दे पर PM मोदी बोले- बंगाल में भयंकर ज्वालामुखी है, कब ब्लास्ट हो जाएगा पता नहीं

PM on Sandeshkhali: अर्नब गोस्वामी के साथ Exclusive बातचीत में पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज बंगाल की सरकार वही कर रही है जो एक समय में लेफ्ट और कांग्रेस करती थी। यही वजह है की वहां के सरकार के प्रति लोगों में भयंकर आक्रोश है। बंगाल में लोगों के अंदर भयंकर ज्वालामुखी है जो कब ब्लास्ट हो जाएगा पता नहीं।


09:35 IST, May 10th 2024

'मुस्लिम आरक्षण' पर खड़गे की चिट्ठी को लेकर PM मोदी का जवाब-ट्रैक रिकॉर्ड और मेनिफेस्टो से सब साफ है

PM On Muslim reservation : सवाल कि लालू प्रसाद यादव मुस्लिम आरक्षण पर भी बोले पीएम मुस्लिम कोटे पर खुलकर कह रहे हैं...क्या ये पार्टियां दूसरे समुदायों के बारे में सोचते नहीं है? पीएम बोले- भारत को आगे बढ़ाना है तो मैं जिस मंत्र को लेकर चलता हूं उसका महत्व बहुत है…अब जब बड़े टारगेट को लेकर चल रहा हूं तो सबका साथ, सबका साथ, सबका विश्वास और अब  सबका प्रयास, सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ रहा हूं। ृ



09:25 IST, May 10th 2024

आप अर्नब हैं उनके हिसाब से मैं अरब हूं- पीएम

PM targets Sam Remark Live: सैम पित्रोदा के नस्लभेदी बयान पर PM मोदी बोले- उनके लिए आप अर्नब हैं और मैं अरब हूं।  ये उनकी सोझी समझी साजिश है…


09:23 IST, May 10th 2024

'मैं शिला दिक्षित का सम्मान करता हूं..पीएम नरेंद्र मोदी

PM On Shiela Dixit: 'मैं शिला दिक्षित का सम्मान करता हूं.. उनके आखिरी दिनों में बहुत गंभीर आरोप लगाए गए': पीएम नरेंद्र मोदी



09:21 IST, May 10th 2024

इनकम टैक्स, ED जैसी एजेंसियों का सरकार इस्तेमाल कर रही है? विपक्ष के आरोपों पर PM मोदी का जवाब

PM On ED CBI: अर्नब गोस्वामी के सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा, '' पहले तो ये बात बता दूं कि केवल वे ही लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ सकते हैं जो बेदाग हैं। 2014 से पहले हमने कहा था कि हमारी सरकार आई तो भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरे सत्ता में आने के बाद भ्रष्टाचार पर व्याख्यान देने वाले बेनकाब हो गए हैं। जब मैं सत्ता में आया तो मैंने जांच एजेंसियों को पूरी तरह खुली छूट दे दी। भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई प्रतिशोध से प्रेरित नहीं थी। मैंने एजेंसियों को स्पष्ट कर दिया है कि वे व्यक्ति या पार्टी की परवाह किए बिना कार्रवाई करें।


09:17 IST, May 10th 2024

केरल करप्शन पर भी बोले पीएम

PM Live Update: 'केरल में कम्युनिस्टों ने सहकारी बैंक घोटालों में गरीबों और मध्यम वर्ग से हजारों करोड़ रुपये लूटे। भ्रष्टाचारियों से जब्त की गई कुर्क संपत्ति को गरीबों को लौटाने के कानूनी तरीके खोजने में लगा हूं"': पीएम नरेंद्र मोदी



09:16 IST, May 10th 2024

बंगाल में नौकरी के लिए रेट कार्ड- पीएम

PM Exclusive Interview: बंगाल में सरकारी भर्ती के लिए रेट कार्ड अवेलेबल हैं …टीचर हैं जैसे वो जैनुइन हैं उनके लिए लीगल सेल बना दिया हैं 
जो बेमानी हैं…पैसे दिए हैं पर रिकॉर्ड ठीक नहीं हैं लेकिन उनका ट्रेल है हमारे पास। 


09:11 IST, May 10th 2024

भ्रष्टाचार का पैसा कैसे वापस लाएंगे? लालू यादव का दिया उदाहरण

PM Modi Live: पीएम ने लालू प्रसाद यादव के लैंड फॉर जॉब वाले खेल का जिक्र किया। कहा मेरी सोच यही है कि मैं उन युवाओं को उनकी जमीन लौटा सकूं। बोले- "मैं इस बात की जांच कर रहा हूं कि क्या बिहार में नौकरी के बदले जमीन घोटाले में छीनी गई जमीन वापस की जा सकती है?" देश के मुखिया आगे बोले बंगाल में भी रोजगार के लिए रेट कार्ड सेट किया गया है। 17 हजार करोड़ रुपए गरीबों को लौटाए हैं...ये सक्सेस स्टोरी भी है, मैं हवा में गोली नहीं चला सकता...मैं गरीबों को उनका पैसा लौटाना चाहता हूं।

R Bharat LIVE TV: https://www.republicbharat.com/livetv/



09:06 IST, May 10th 2024

मोदी जी इतने रिलैक्स कैसे आप?


08:55 IST, May 10th 2024

पीएम मोदी का मेगा इंटरव्यू

PM Modi Exclusive Interview: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताते हुए, रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी से विशेष रूप से बात की। (भाजपा) 4 जून को 400 सीटें पार करने पर। स्पष्ट बातचीत में, प्रधान मंत्री ने राष्ट्रीय और वैश्विक विभिन्न विषयों को संबोधित किया, मुख्य रूप से राजनीति, भारत के लिए दृष्टिकोण और वर्तमान वैश्विक चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने से लेकर 2019 में दोबारा चुने जाने तक के अपने सफर के बारे में भी बात की...उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि 2024 में मेरी सफलता की कहानी मेरे लिए एक चुनौती बन गई है।'

R भारत YouTube: https://www.youtube.com/RepublicTVBharat


Updated 23:51 IST, May 10th 2024