पब्लिश्ड 13:42 IST, November 6th 2024
US Elections: चुनाव जीतते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान, अमेरिका के लिए करेंगे ये पहला काम
US Election Results: डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों के जोरदार स्वागत के बीच मंच पर आते ही घोषणा की कि वो हर एक दिन अपने शरीर की हर सांस के साथ उनके लिए लड़ेंगे।
Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका में राजनीतिक जीत मिल गई है। चुनाव में जीत की दहलीज पर पहुंचने के बाद अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप और उनकी रिपब्लिकन पार्टी जोरदार जश्न मना रही है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी विजयी भाषण दिया है। ट्रंप ने फ्लोरिडा के वेस्ट पाम बीच काउंटी कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया और कहा कि अमेरिका ने हमें एक अभूतपूर्व और शक्तिशाली जनादेश दिया है। ट्रंप ने अपने विजयी भाषण के दौरान अमेरिकी लोगों के लिए लड़ने की कसम खाई है।
डोनाल्ड ट्रंप ने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा- 'वो एक मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका बनाने तक आराम नहीं करेंगे।' जयकार कर रही भीड़ को संबोधित करते हुए ट्रंप ने देश के भविष्य के लिए अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया। ट्रंप ने अपने समर्थकों से जोरदार स्वागत के बीच मंच पर आते ही घोषणा की, 'हर एक दिन, मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा।'
ये अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा- डोनाल्ड ट्रंप
रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- 'ये एक ऐसी राजनीतिक जीत है जिसे हमारे देश ने पहले कभी नहीं देखा, ऐसा कुछ भी नहीं। मैं अमेरिकी लोगों को आपके 47वें राष्ट्रपति और आपके 45वें राष्ट्रपति चुने जाने के असाधारण सम्मान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं आपके लिए, आपके परिवार के लिए और आपके भविष्य के लिए लड़ूंगा। हर एक दिन मैं अपने शरीर की हर सांस के साथ आपके लिए लड़ूंगा। मैं तब तक चैन से नहीं बैठूंगा जब तक हम वो मजबूत, सुरक्षित और समृद्ध अमेरिका नहीं बना देते, जिसके हमारे बच्चे और आप हकदार हैं। ये वास्तव में अमेरिका का स्वर्णिम युग होगा।'
अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मिली जीत
अमेरिका में मंगलवार को लगभग सभी राज्यों में मतदान बंद होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के लिए वोटों की गिनती चल रही है। चुनाव में कमला हैरिस का खेल लगभग खत्म हो चुका है और डोनाल्ड ट्रंप जीत की ओर बढ़ रहे हैं। अमेरिकी कॉलेज में कुल 538 इलेक्टोरल वोटों में प्रतिनिधि सभा (अमेरिकी हाउस) की 435 सीटें, सीनेट की 100 सीटें और वाशिंगटन डीसी की 3 सीटें शामिल हैं। अमेरिकी हाउस में जीतने के लिए 218 सीटें चाहिए, जिसमें से फिलहाल डोनाल्ड ट्रंप ने 205 सीटें हासिल कर ली हैं।
इलेक्टोरल वोटों के मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने बहुमत (270 का आंकड़ा) से 7 सीटें ज्यादा जीत ली हैं। अभी तक के अनुमानों में डोनाल्ड ट्रंप को कुल 277 इलेक्टोरल वोट मिले हैं, जबकि कमला हैरिस 226 पर ही रुक गई हैं। सीनेट की 100 सीटों में से डोनाल्ड ट्रंप ने 51 पर जीत हासिल कर ली है, जबकि सीनेट में कमला हैरिस 41 तक ही पहुंच पाईं।
अपडेटेड 14:33 IST, November 6th 2024