पब्लिश्ड 10:24 IST, January 8th 2025
गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे: ट्रंप
Gulf of America: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि गल्फ ऑफ मेक्सिको का नाम बदलकर गल्फ ऑफ अमेरिका करेंगे।
Gulf of America: अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि वह ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करेंगे। ट्रंप ने साथ ही कहा कि ऐसा करना उचित है।
ट्रंप ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम बदलकर ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने जा रहे हैं। ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ कितना अच्छा नाम है ना।’’
ट्रंप ने कहा, ‘‘यही सही है।’’ हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।
जॉर्जिया से रिपब्लिकन पार्टी की सांसद ने इस कदम का स्वागत किया और कहा कि वह जल्द ही कांग्रेस (अमेरिकी संसद) में इस संबंध में एक विधेयक पेश करेंगी।
कांग्रेस सदस्य मार्जोरी टेलर ग्रीन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल की शानदार शुरुआत है। मैं शीघ्र ही ‘गल्फ ऑफ मेक्सिको’ का नाम आधिकारिक तौर पर बदलकर उसके सही नाम ‘गल्फ ऑफ अमेरिका’ करने लिए विधेयक पेश करूंगी!’’
अपडेटेड 10:24 IST, January 8th 2025