पब्लिश्ड 23:40 IST, January 20th 2025
Donald Trump: 'पनामा नहर पर हम कब्जा वापस लेंगे', दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप की दो टूक
Donald Trump: ट्रंप ने ऐलान किया कि अब हम मेक्सिको गल्फ का नाम बदलने वाले हैं, इसका नाम अब 'गल्फ ऑफ अमेरिका' होगा गल्फ ऑफ मेक्सिको नाम नहीं होगा।
US President Donald Trump : डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली और शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है। अमेरिका का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ने वाला है। हम किसी को भी अमेरिका का फायदा उठाने की इजाजत नहीं देंगे। अमेरिका फर्स्ट हमारी नीति होगी और इसे हम पहले दिन से फॉलो करने वाले हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहां कि मेरी लेगसी होगी कि मैं शांति स्थापना की कोशिश करूंगा और देश को एकत्रित करने की कोशिश करूंगा। मिडल लिस्ट में जो बंधक हमास ने बनाए थे मेरे आने से पहले वह घर वापस आ रहे हैं। अमेरिका सबसे ज्यादा शक्तिशाली, सबसे ज्यादा सम्मानित, सबसे ज्यादा सराहनी देश के रूप में सामने आएगा।
पनामा कैनाल को हम फिर से वापस लेंगे- राष्ट्रपति ट्रंप
ट्रंप ने ऐलान किया कि अब हम मेक्सिको गल्फ का नाम बदलने वाले हैं, इसका नाम अब 'गल्फ ऑफ अमेरिका' होगा गल्फ ऑफ मेक्सिको नाम नहीं होगा। प्रेसिडेंट मैकेनिक ने अमेरिका को काफी रिच बनाया था वही पनामा को लेकर आए थे लेकिन मूर्खतापूर्ण निर्णय के कारण पनामा को वापस कर दिया गया था। पनामा नहर को बनाने में 38,000 अमेरिकंस मारे गए थे और हमने मूर्खतापूर्ण निर्णय लेकर उसे पनामा को गिफ्ट दे दिया था। पनामा ने हमारे विश्वास को तोड़ा है, जो संधि के नियम थे उसका पनामा ने उल्लंघन किया है। हमारे शिप पर बहुत ज्यादा चार्ज करते हैं, हमारे शिप को सही ट्रीटमेंट वहां पर नहीं मिल रहा है। चीन वहां पर ऑपरेट कर रहा है। हमने पनामा कैनाल को पनामा को दिया था ना कि चीन को, पनामा नहर को हम फिर से वापस लेंगे।
हम अमेरिका को फिर से महान बनाने वाले हैं- राष्ट्रपति ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें जो जीत मिली है वह जनता की ओर से पिछली व्यवस्था को बदलने का प्रयास है। हम लोगों का ट्रस्ट जीतेंगे। अमेरिका का पतन अब खत्म होने वाला है। पिछले 8 साल में मुझे सबसे ज्यादा चैलेंज किया गया था। मैंने उससे बहुत सीखा है और हमने अपने पब्लिक को फिर से वापस हासिल किया है। मैं बता सकता हूं हमारे स्वतंत्रता को जो लेने की कोशिश की गई, साथ ही मेरी जान को भी लेने की कोशिश की गई, मुझे गोली भी लगी थी लेकिन भगवान ने मेरी रक्षा की और अगर मेरी जान बची है तो उसका एक मकसद है और वह मकसद है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने वाले हैं।
अपडेटेड 23:42 IST, January 20th 2025