sb.scorecardresearch

Published 21:51 IST, November 6th 2024

Viral Memes: अमेरिका में फिर 'ट्रंप सरकार', Donald Trump की जीत के बाद आई मजेदार मीम्स की बाढ़

अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने सभी एग्जिट पोल्स को गलत साबित कर बड़ी जीत हासिल की। 132 साल बाद ऐसा हुआ जब चुनाव हारने के बाद किसी नेता ने फिर राष्ट्रपति की।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
viral memes on trump win
viral memes on trump win | Image: X

Viral Memes on Donald Trump win: अमेरिका को अपना अगला राष्ट्रपति मिल चुका है। रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अमेरिका का राष्ट्रपति बनने को तैयार हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने बहुमत पा लिया।

अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव पर दुनियाभर की नजरें टिकी थीं। ट्रंप की जीत के बाद हर तरफ से उन्हें बधाईयां मिल रही हैं। वहीं इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर भी मीम्स की बाढ़ आ गई। ट्रंप की जीत पर टेस्ला CEO एलन मस्क की पोस्ट तो हर ओर छाई हुई हैं।

सोशल मीडिया पर छाई एलन मस्क की पोस्ट

अमेरिका चुनाव के जैसे ही शुरुआती नतीजे आने शुरू हुए एलन मस्क उन लोगों में से थे जिन्होंने सबसे पहले पोस्ट करना शुरू किया। उन्होंने इस दौरान 2022 की अपनी तस्वीर को फिर से पोस्ट किया, जब वे टॉयलेट सीट लेकर ‘एक्स’ के मुख्यालय में गए थे। उन्होंने इस फोटो को एडिट करके शेयर किया। इसमें उन्होंने एक्स हेडक्वार्टर की जगह पर व्हाइट हाउस लगा दिया। मस्क की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है।

इसके बाद एलन मस्क ने SpaceX के रॉकेट स्टारशिप की भी एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें लिखा था ‘‘भविष्य शानदार होने वाला है।’’

वायरल हुए फनी मीम्स

अमेरिका चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के ढेर सारे वीडियोज वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक ये भी है, जिसमें ‘‘बाजीराव मस्तानी’’ के रणवीर सिंह के गाने ‘‘मल्हारी’’ पर एडिट करके ट्रंप को डांस करते दिखाया गया है।

एक और एडिटेड वीडियो फिल्म 'ओम शांति ओम' के गाने का हो रहा है, जिसके जरिए दिखाया गया है कि कैसे ट्रंप अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने सभी एग्जिट पोल्स को गलत साबित कर बड़ी जीत हासिल की। माना जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव में कमला हैरिस और ट्रंप के बीच कांटे का मुकाबला है। ट्रंप ने चुनाव में इतिहास रच दिया। 132 साल बाद ऐसा हुआ जब चुनाव हारने के बाद किसी नेता ने फिर राष्ट्रपति की कुर्सी जीत दर्ज की हो। 

यह भी पढ़ें: US Election: चुनाव में जीत के बाद मस्क के साथ 'नाटू-नाटू' करने लगे ट्रंप? देखिए मजेदार डांस, VIDEO

Updated 21:51 IST, November 6th 2024