Published 07:18 IST, December 17th 2024
क्रिसमस से पहले अमेरिका में मातम, स्कूल में दनादन चली गोलियां, नाबालिग छात्र ने की फायरिंग, 4 की मौत
अमेरिका के विस्कॉन्सिन में क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है। गोली लगने से 4 लोगों की मौत हो गई है।
अमेरिका के स्कूल में एक बार फिर गोलीबारी की घटना हुई है। विस्कॉन्सिन के मैडिसन में क्रिश्चियन स्कूल में गोलीबारी की घटना सोमवार सुबह-सुबह हुई। यहां एक नाबालिग छात्र ने स्कूल कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। शूटर को भी पुलिस ने मार गिराया है।
क्रिसमस से पहले अमेरिका के विस्कॉन्सिन में मातम छा गया। मैडिसन में क्रिश्चियन स्कूल में एक नाबालिग छात्र ने फायरिंग कर दी। गोली लगने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
मरने वालों में शूटर भी शामिल
पुलिस ने बताया कि शूटर भी मारा गया है। मरने वालों में शूटर भी शामिल है। स्कूल में करीब 400 स्टूडेंट पढ़ते हैं। गोलीबारी का शिकार हुआ ‘एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में किंडरगार्डन से लेकर कक्षा 10 तक है।
छात्र ने ही की स्कूल में गोलीबारी
पुलिस ने कहा कि गोलीबारी राज्य की राजधानी मैडिसन में ‘एबंडेंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में हुई। मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया हालांकि उन्होंने बताया कि कई लोग घायल भी हुए हैं। स्कूल के ही छात्र ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है।
पिस्टल लेकर स्कूल आया था छात्र
मैडिसन पुलिस प्रमुख ने बताया कि फायरिंग करने वाला छात्र अपने साथ 9 मिलिमीटर की पिस्टल लेकर आया था। उसने अचानक से फायरिंग शुरू कर दी। इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं। अब कुल 5 लोगों की मौत की जानकारी मिल रही है। सुबह करीब 10.57 बजे हमारे अफसर को मैडिसन में एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल में फायरिंग की सूचना मिली थी।
क्रिसमस से पहले गोलीबारी की घटना से मातम
बार्न्स ने कहा, आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है। क्रिसमस से पहले हुई इस तरह की घटना का सदमा आसानी से नहीं जाते। हमें यह जानना होगा कि आखिरकार नाबालिग छात्र ने ऐसा किया क्यों? हम पूरे स्कूल को सर्च कर रहे हैं, हर गाड़ी को चैक कर रहे हैं ताकि और कोई खतरा ना हो।
Updated 07:43 IST, December 17th 2024