sb.scorecardresearch

Published 00:06 IST, September 24th 2024

इजरायल और हिजबुल्ला के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर अमेरिका पश्चिम एशिया में और अधिक सैनिक भेजेगा

लेबनान में इजरायल और हिजबुल्ला बलों के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर अमेरिका पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैनिक भेज रहा है।

Israel Hezbollah tension
इजरायल-हिजबुल्लाह युद्ध | Image: AP

लेबनान में इजराइल और हिजबुल्ला बलों के बीच बढ़ते संघर्ष के मद्देनजर अमेरिका पश्चिम एशिया में अतिरिक्त सैनिक भेज रहा है, जिससे क्षेत्रीय युद्ध के और भड़कने का खतरा बढ़ गया है। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। पेंटागन (रक्षा मंत्रालय) के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने इस बारे में कोई विवरण नहीं दिया कि कितने अतिरिक्त सैनिक भेजे जाएंगे या उन्हें क्या काम सौंपा जाएगा।

इस क्षेत्र में वर्तमान में अमेरिका के लगभग 40,000 सैनिक हैं। ये नई तैनाती लेबनान के अंदर इजराइली बलों द्वारा किए गए बड़े हमलों के बाद की गई है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं। इजराइली सेना ने सोमवार को कहा कि उसने बेरूत में लक्षित हमला किया है। हालांकि उसने इसकी विस्तृत जानकारी नहीं दी।

सेना ने यह घोषणा तब की जब इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लेबनानी नागरिकों से अपने घरों को खाली करने के इजराइली अनुरोध पर ध्यान देने की अपील की और कहा कि "लोग इस चेतावनी को गंभीरता से लें।"

नेतन्याहू ने सोमवार को एक वीडियो संदेश में चेतावनी जारी की। उनके कार्यालय ने कहा कि यह संदेश लेबनानी नागरिकों के लिए था। उनका यह संदेश ऐसे समय आया है जब इजराइली युद्धक विमान दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के कथित ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

नेतन्याहू ने कहा, "कृपया खतरे से दूर हट जाएं। हमारा अभियान समाप्त हो जाने के बाद, आप सुरक्षित रूप से अपने घरों में वापस आ सकते हैं।"

Updated 00:06 IST, September 24th 2024