sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 06:49 IST, July 14th 2024

Donald Trump: बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चुनावी रैली में चली गोलियां

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में कई राउंड फायरिंग हुई। हालांकि, राहत की खबर ये है कि पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बाल-बाल बच गए। दरअसल, पेन्सिलवेनिया में ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान कई राउंड गोलियां चलाई गई। घटना की जो वीडियो सामने आई है, उसमें ट्रंप के कान के ऊपर खून भी नजर आ रहा है।

जो वीडियो सामने आई है, उसमें देखा जा सकता है कि गोलियां चलने के बाद ट्रंप पोडियम पर झुक जाते हैं और तुरंत ही सीक्रेट सर्विस उन्हें चारों ओर से घेर लेते हैं। शाम 6 बजे के बाद उनके भाषण के लगभग पांच मिनट बाद ही 7 गोलियां चलीं, जिससे ट्रंप जमीन पर गिर पड़े। तबतक उन्हें बचाने के लिए सीक्रेट सर्विस के एजेंट आ गए और चौतरफा उन्हें घेर लिया। इस दौरान ट्रंप अपने कान पकड़े हुए नजर आए। इस बीच जब ​​गार्ड उन्हें घटना स्थल से सुरक्षित जगह पर ले जाने लगे, तो उन्हें अपने जूते मांगते हुए सुना गया।

करीब 7 राउंड चली गोलियां

जानकारी के अनुसार करीब 7 राउंड फायरिंग इस दौरान की गई, जिसमें 2 गोलियां ट्रंप के नीचे झुकने से पहले चलाई गई। वहीं ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग की ओर से जानकारी दी गई, "पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य कृत्य के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को धन्यवाद दिया। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल हेल्प में उनकी जांच की जा रही है। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।" 

रिपोर्ट के अनुसार शूटर रैली वाली जगह के पास की इमारत की छत पर मौजूद था, रिपोर्ट के अनुसार शूटर को गोलीबारी शुरू करने के कुछ सेकंड बाद ही सीक्रेट सर्विस काउंटर स्नाइपर टीम ने मार गिराया। घटना में अबतक शूटर समेत 2 लोगों की मौत हुई है। वहीं एक शख्स को हिरासत में भी लिया गया है।

हमले से पहले शूटर ने जारी किया वीडियो

बटलर पुलिस विभाग के अनुसार ट्रम्प शूटर को घटनास्थल पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान एंटीफा सदस्य मार्क वायलेट्स के रूप में हुई है। गोलीबारी से पहले मार्क वायलेट्स ने YouTube पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें दावा किया गया था कि न्याय आ रहा है।

इसे भी पढ़ें: EXPLAINER: ड्रैगन के साथ नहीं बनी बात या कोई टेंशन... चीन के दौरे से जल्दी क्यों लौट गईं शेख हसीना?

06:22 IST, July 14th 2024