sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:07 IST, July 16th 2024

जेडी वेंस पर डोनाल्ड ट्रंप ने खेला बड़ा दांव, 'भारत के दामाद' को बनाया उपराष्ट्रपति उम्मीदवार

US President Election: डोनाल्ड ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को रिपब्लिकन पार्टी का उपराष्ट्रपति कैंडिडेट घोषित किया, जिनका भारत से खास कनेक्शन है।

Usha Chilukuri Vance, Indian-Origin Wife of Trump's Running Mate
अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस | Image: AP

US President Election: अमेरिका में आगामी राष्ट्रपति चुनाव के बीच सियासी हलचल बढ़ चुकी है। बीते शनिवार को अमेरिका के बटलर में डोनाल्ड ट्रंप पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली कर रहे थे। इस दौरान उनके ऊपर हमला हो गया। हालांकि, वो सुरक्षित हैं, लेकिन इस घटना के बाद से अमेरिका के सियासी गलियारों की हलचल तेज हो गई है। इस बीच ट्रंप ने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा भी कर दी है।

रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में डोलीगेट को वोट पर्याप्त संख्या मिलने के बाद ट्रंप को पार्टी का आधिकारिक राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं ट्रंप ने ओहियो के सीनेटर जेडी वेंस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुना है। तो आइए जानते हैं कि रिपब्लिकन की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जेडी वेंस कौन हैं?

कौन हैं जेडी वेंस?

जेडी वेंस वर्तमान में ओहियो के सीनेटर हैं। वेंस कभी ट्रंप के बड़े आलोचक के तौर पर जाने जाते थे। हालांकि, धीरे-धीरे वेंस ट्रंप के आलोचक से सहयोगी बन गए। और इस बार आम चुनाव में ट्रंप ने अपने करीबी सहयोगी वेंस के ऊपर भरोसा जताया है। जेडी वेंस का जन्म 2 अगस्त 1984 को ओहियो के मिडिलटाउन में हुआ था और वो 39 साल के हैं।

कम उम्र में ही सिर से उठा पिता का साया

वेंस के बारे में कहा जाता है कि उनका बचपन कठिन परिस्थितियों में बीता। पिता की कम उम्र में मौत हो गई और मां नशे की लत से जूझ रही थी। ऐसे में उनका पालन-पोषण दादा-दादी ने किया। शुरुआती दौर में उन्होंने मरीन में नौकरी की। इराक में ड्यूटी के बाद ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी और येल लॉ स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद सिलिकॉन वैली में वेंचर कैपिटलिस्ट के तौर पर काम किया।

वेंस ऐसे बने हिन्दुस्तान के दामाद

बता दें, जेडी वेंस ने भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी से 2014 में शादी की। उषा पेशे से वकील हैं, और कई सालों तक डेट करने के बाद दोनों ने हिंदू पंडित की उपस्थिति में शादी करवाई। दोनों के तीन बच्चे भी हैं, जिनका नाम इवान, विवेक और मीराबेल है। उषा सैन फ्रांसिस्को और वाशिंगटन डीसी में बतौर वकील काम करती हैं। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिका के SC के मुख्य न्यायाधीश जॉन जी रॉबर्ट्स जूनियर, जज ब्रेट कवनौघ और जज अमूल थापर के लिए क्लर्क के पद पर काम कर चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: मुकेश सहनी के पिता की क्रूर हत्या के पीछे किसका हाथ? SIT की टीम करेगी रंजिश के पीछे का खुलासा

अपडेटेड 14:07 IST, July 16th 2024