sb.scorecardresearch

Published 10:52 IST, October 29th 2024

US के राष्ट्रपति बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाया दीपावली का त्योहार

Biden celebrated Diwali: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ में दीपावली का त्योहार मनाया गया।

US के राष्ट्रपति बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ में मनाया दीपावली का त्योहार
undefined | Image: undefined

Biden celebrated Diwali : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को व्हाइट हाउस (अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक कार्यालय और आवास) में दिवाली समारोह का आयोजन किया जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।

बाइडन ने ‘व्हाइट हाउस’ के ‘ईस्ट रूम’ में कहा, ‘‘राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।’’

चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और बाइडन की पत्नी डॉ. जिल बाइडन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकीं।

बाइडन के भाषण से पहले अमेरिकी सर्जन जनरल वाइस एडमिरल विवेक एच. मूर्ति, सेवानिवृत्त नौसैन्य अधिकारी एवं नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और ‘इंडियन-अमेरिका यूथ एक्टिविस्ट’ श्रुति अमूला ने भी समारोह को संबोधित किया। इस दौरान सुनीता ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से रिकॉर्ड किया गया वीडियो संदेश भेजा।

व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए बाइडन ने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

ये भी पढ़ें: MP: तेज रफ्तार कार दौड़ा रहे नौसिखिये ने रंगोली बना रही 2 लड़कियों को रौंदा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 10:52 IST, October 29th 2024