sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:15 IST, January 21st 2025

Donald Trump: दोबारा राष्ट्रपति बनते ही अधूरे मिशन में जुटे ट्रंप, अमेरिका में यहां लगा दी इमरजेंसी; दुनिया में मची खलबली?

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बनते ही अपने अधूरे मिशान को पूरा करने में जुट गए हैं। अमेरिका की इस सीमा पर इमरजेंसी लगा दी।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Donald Trump signs executive order to end automatic birthright citizenship in US
डोनाल्ड ट्रंप | Image: X

Donald Trump News: डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की जिम्मेदारी संभालते ही अपने अधूरे मिशन को पूरा करने में जुट गए। राष्ट्रपति पद का शपथ लेते ही ट्रंप ने अमेरिका की दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी लगाने का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सीमा पर अमेरिकी सैनिकों को भी तैनात किया जाएगा। इसका मतलब ये है कि मैक्सिको की सीमा पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती होगी।

बता दें, मैक्सिको की सीमा पर सैनिकों की तैनाती इसलिए की जाएगी, ताकि अवैध प्रवासियों को रोका जा सके। इसके साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति ने मेक्सिको में रिमेन इन मेक्सिको पॉलिसी लागू करने का ऐलान भी किया है। अमेरिका से पकड़ो और छोड़ो की प्रथा का भी अंत होने जा रहा है। ट्रंप के इस फैसले से दुनियाभर में खलबली मची हुई है। कई देशों पर इसका असर पड़ने वाला है।

अमेरिका में 1976 में लाया गया था इमरजेंसी एक्ट

अमेरिका में 1976 में नेशनल इमरजेंसी एक्ट आया था। इस एक्ट की वजह से राष्ट्रपति को खास स्थिति में इमरजेंसी लगाने का अधिकार होता है। हालांकि, इसकी खास बात ये है कि हर 6 महीने पर यह देखना होगा कि इस इमरजेंसी से फायदा क्या हो रहा है? क्या इसे लागू रखने की जरूरत है?

9/11 हमले के बाद लगाई गई थी इमरजेंसी

बता दें, अमेरिका में 9/11 के दिल दहला देने वाले हमले के बाद उस वक्त के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने इमरजेंसी लगाई थी। इसके बाद वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी अमेरिका में नेशनल इमरजेंसी एक्ट के तहत आपातकाल का ऐलान किया था।

ट्रंप की सरकार ने दो बार लगाई इमरजेंसी

ट्रंप ने इससे पहले अपनी सरकार में दो बार अमेरिका में इमरजेंसी लगाई थी। 2019 में उन्होंने मेक्सिको की सीमा पर इमरजेंसी लगाने का ऐलान किया था। इतना ही नहीं, उन्होंने वहां पर दीवार बनानी भी शुरू कर दी थी। हालांकि, बाइडेन की सरकार के आने के बाद इसपर रोक लगा दी गई। इसके बाद कोरोना महामारी के दौरान ट्रंप ने हेल्थ इमरजेंसी लगाई थी।

मादक पदार्थ गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेगा US

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह कहते हुए एक कार्यकारी आदेश पर दस्तखत किये हैं कि अमेरिका मादक पदार्थ गिरोहों को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करेगा। अमेरिका का यह कदम सीमा और लातिन अमेरिका के लिए सैन्य एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। यह आदेश वेनेजुएला गिरोह ‘ट्रेन डी अरागुआ’ और साल्वाडोर गिरोह ‘मारा साल्वाट्रुचा (एमएस-13)’ जैसे मैक्सिको के मादक पदार्थ गिरोहों और अन्य लातिन अमेरिकी आपराधिक समूहों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

आदेश के अनुसार मादक पदार्थ गिरोह “अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, अमेरिका की सुरक्षा और पश्चिमी गोलार्ध में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था की स्थिरता के लिए खतरा हैं।”

इसे भी पढ़ें: 'Trump The Peacemaker': राष्ट्रपति बनते ही गरजे ट्रंप, बोले- अन्य राष्ट्रपति की तुलना में मुझे सबसे ज्यादा चुनौती मिली

अपडेटेड 19:04 IST, January 21st 2025