Published 08:48 IST, July 27th 2024
अमेरिकी दौरे पर ट्रंप और नेतन्याहू की मुलाकात, इजरायली PM के साथ अपने संबंध पर दिया बड़ा बयान
US News: अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की और अपने साथ संबंध को लेकर बड़ा बयान दिया।
Advertisement
US News: हमास के खिलाफ भीषण युद्ध के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका दौरे पर पहुंचे। अमेरिकी संसद में पीएम नेतन्याहू ने जमकर दहाड़ लगाई। इस बीच लंबे समय से चर्चा ये थी कि ट्रंप और नेतन्याहू के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। इसे लेकर अब दोनों नेताओं ने तस्वीरें साफ कर दी है।
दरअसल, फ्लोरिडा में पीएम नेतन्याहू की एक रिजॉर्ट में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने मेजबानी की। अमेरिका के राष्ट्रपति उम्मीदवार ट्रंप और इजरायल के पीएम के बीच इस मुलाकात को बेहद खास माना जा रहा है।
ट्रंप ने नेतन्याहू को दी बधाई
डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा को बधाई दी। इस दौरान ट्रंप डेमोक्रेट्स पार्टी की राष्ट्रपति उम्मीदवार कमला हैरिस पर निशाना भी साधा। दरअसल, गाजा में फिलिस्तीनि नागरिकों पर टोल के बारे में हैरिस के एक बयान की ट्रंप ने आलोचना की और कहा कि उनकी टिप्पणी अपमानजनक थी।
नेतन्याहू के साथ अपने संबंध पर क्या बोले ट्रंप?
वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने इजरायली पीएम के साथ अपने संबंध को लेकर कहा कि हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। बता दें, जिस तरह से ट्रंप लगातार इस बात को कहते आए हैं कि उनके राष्ट्रपति बनते ही युद्ध समाप्त हो जाएंगे, इससे लोग लगातार अटकले लगाते रहे हैं कि पीएम नेतन्याहू और ट्रंप के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। हालांकि, अब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने अपने और इजरायली पीएम के बीच तनाव की खबर से इनकार कर दिया है।
अमेरिकी संसद में गरजे पीएम नेतन्याहू
पीएम नेतन्याहू 7 अक्टूबर 2023 को हुए हमले के बाद से ही इस बात को लगातार दोहरा रहे हैं कि जबतक हमास को खत्म नहीं कर देते हैं, तबतक नहीं रूकेंगे। भले ही ऐसा करने के लिए पूरी दुनिया इजरायल के खिलाफ हो जाए। अमेरिका के संसद में भी पीएम नेतन्याहू ने यही बात दोहराई। इसके साथ ही उन्होंने अमेरिकी समर्थन बढ़ाने की मांग भी की।
इजरायल ने अमेरिका ईरान को बताया संकट
अमेरिकी संसद में इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा, "अब जीत हमारे बेहद करीब है। हमास पर हमारी जीत से ईरान को करारा झटका लगेगा। हम अपने लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरू कदम उठाएंगे।" उन्होंने ईरान को अमेरिका और इजरायल के लिए संकट बताया।
PM नेतन्याहू ने कहा कि ऐसे में अमेरिका और इजरायल को एक साथ खड़ा होना चाहिए। जब हम एक साथ खड़े होते हैं तो वास्तव में सब अच्छा होता है। हम जीतते हैं, वे हारते हैं। अपने भाषण के दौरान पीएम ने गाजा में युद्ध और इसकी वजह से होने वाले मानवीय संकट की निंदा करने वालों की भी जमकर आलोचना की। उन्होंने कई प्रदर्शनकारियों पर 7 अक्तूबर को हमला करने वाले उग्रवादियों के साथ खड़े होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को खुद पर शर्म आनी चाहिए।
08:48 IST, July 27th 2024