पब्लिश्ड 12:01 IST, July 14th 2024
गॉड ब्लेस द US...तभी चली दनादन 5 गोलियां, डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले की Inside Story
God Bless the USA के नारों के बीच शनिवार शाम छह बजकर दो मिनट पर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक चुनावी रैली को संबोधित करने मंच पर पहुंचे थे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेनसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में जानलेवा हमला किया गया। हमले में ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में गोली लगी। अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने ट्रंप पर हमला करने वाले हमलावर को ढेर कर दिया है वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में एक शख्स की गिरफ्तारी भी हुई है। हमलावर ने घटना को तब अंजाम दिया जब ट्रंप मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे।
घटना के बाद प्रमुख फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने एक बयान मे कहा कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की पेंसिल्वेनिया रैली में गोलीबारी की जांच में एफबीआई करेगी। बयान में कहा गया कि एफबीआई के पिट्सबर्ग फील्ड ऑफिस के विशेष एजेंटों ने घटना पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और इसे हत्या का प्रयास बताया है।
डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले को 10 प्वाइंटस में समझते हैं
1 गॉड ब्लेस द यूएसए (God Bless the USA) के नारों के बीच शनिवार शाम छह बजकर दो मिनट पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेनसिल्वेनिया के बटलर में एक मैदान में भीड़ का अभिवादन करते हुए मंच संभाला और कड़ी धूप के बीच अपना भाषण शुरू किया था।
2 ट्रंप ने मंच पर भाषण देना शुरू ही किया था कि कुछ मिनटों बाद गोलियां चलने की आवाज सुनायी देने लगी। ट्रंप रैली में अवैध सीमा पार के मामलों में हुई बढ़ोतरी के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन के खिलाफ बोल रहे थे तभी कम से कम पांच गोलियां चलने की आवाज सुनायी दी। जैसे ही सीक्रेट सर्विस के एजेंट उनकी ओर बढ़े तो ट्रंप ने अपना कान पकड़ लिया। एजेंटों के चिल्लाने पर वह जमीन पर बैठ गए।
3 कुछ मिनटों बाद ट्रंप खड़े हुए। सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया था। उन्होंने ट्रंप के कान से खून बहने पर उन्हें मंच से बायीं ओर ले जाने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा, ‘‘रुको, रुको, रुको।’’ इसके बाद उन्होंने भीड़ की ओर मुठ्ठी दिखायी और ‘‘फाइट’’ (लड़ो) शब्द बोलते सुनायी दिए। इसके बाद एजेंट उन्हें सीढ़ियों से नीचे काले रंग की एक एसयूवी में ले गए।
4 हमला होने पर सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने ट्रंप को सुरक्षा घेरे में ले लिया और मंच के पीछे चले गए। इसके बाद वे ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाने के लिए वाहन की ओर बढ़ गए। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से से खून निकलता देखा गया। सुरक्षित स्थान पर ले जाये जाने के दौरान ट्रंप ने कहा,मुझे मेरे जूते तो ले लेने दो।
5 ट्रंप ने कार में बैठने से पहले भी मुठ्ठी बांधकर हाथ हवा में लहराया। स्थानीय डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ने कहा कि हमलावर और रैली में आए एक व्यक्ति की मौत हो गयी है। हमले के तुरंत बाद जारी एक बयान में अधिकारियों ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से हत्या का प्रयास था। ट्रंप के प्रचार अभियान दल ने बताया कि वह ठीक हैं।
6 बटलर पश्चिमी पेनसिल्वेनिया के पिट्टसबर्ग में 33 मील उत्तर में स्थित 13,000 लोगों की आबादी वाला शहर है। ट्रंप को 2016 में राष्ट्रपति बनाने में इस क्षेत्र की अहम भूमिका थी और ट्रंप ने बटलर काउंटी में 32 प्रतिशत अंकों से जीत हासिल की थी।
7 रिपब्लिकन पार्टी की ओर से बीवर काउंटी के उपाध्यक्ष रिको एल्मोर रैली में विशेष अतिथियों के लिए बनायी एक जगह पर बैठे थे तभी उन्हें पटाखे फूटने जैसी आवाज सुनाई दी। उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, नहीं, ये गोलियों की आवाज है। इसलिए मैं चिल्लाया, नीचे बैठ जाओ।
8 एल्मोर ने किसी को चिकित्साकर्मी को बुलाने के बारे में सुना। एल्मोर चिकित्साकर्मी नहीं थे लेकिन वह सेना में काम करने के दौरान प्राथमिक उपचार और सीपीआर देना जानते थे। वे अवरोधक फांदकर जब घायल व्यक्ति के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उसे माथे पर गोली गयी है और काफी देर हो चुकी है।
9 इसके बाद पुलिस और सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों ने सभी को रैली स्थल से निकाला। एक घंटे बाद उसे अपराध स्थल घोषित कर दिया गया। घटना के बाद रैली वाली जगह पर अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने रैली में आए लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।
10 घटना के कुछ ही देर बाद राष्ट्रपति बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने घटना पर दुख जताया और कहा कि अमेरिका में इस तरह की हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। हमें एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर इसकी निंदा करनी चाहिए। बाइडेन ने ट्रंप से बात करने की भी कोशिश की।
इनपुट-भाषा
यह भी पढ़ें: चेहरे पर खून की छीटें आईं तब लगा...गोली लगने के बाद सामने आया डोनाल्ड ट्रंप का पहला रिएक्शन
अपडेटेड 12:01 IST, July 14th 2024