sb.scorecardresearch

Published 17:05 IST, October 31st 2024

व्हाइट हाउस में बजा ओम जय जगदीश हरे, IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने शेयर की Video

US Diwali Celebration 2024:व्हाइट हाउस में दिवाली के मौके पर ओम जय जगदीश हरे बजाया गया। IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने Video शेयर की।

IMF Deputy Managing Director Geeta Gopinath
IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ | Image: AP

US Diwali Celebration 2024: अमेरिका के व्हाइट हाउस में भी दिवाली की धूम नजर आ रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन में दिया जलाकर दिवाली मनाया। इसके बाद व्हाइट हाउस में ओम जय जगदीश हरे को म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट पर बजाया गया। IMF की डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने इसकी एक वीडियो भी शेयर की है।

IMF डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ ने वीडियो शेयर कर लिखा, "दिवाली के लिए व्हाइट हाउस मिलिट्री बैंड द्वारा ओम जय जगदीश हरे की धुन सुनना अद्भुत अनुभव रहा। दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।"

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह का आयोजन किया, जिसमें देश भर के सांसदों, अधिकारियों और कॉर्पोरेट जगत के दिग्गजों समेत 600 से अधिक प्रतिष्ठित भारतीय अमेरिकी शामिल हुए।

राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस के ईस्ट रूम में कहा, "राष्ट्रपति के तौर पर मुझे ‘व्हाइट हाउस’ में अब तक के सबसे बड़े दिवाली समारोह की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला है। मेरे लिए इसका बहुत महत्व है। सीनेटर, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति के तौर पर दक्षिण एशियाई अमेरिकी मेरे स्टाफ के प्रमुख सदस्य रहे हैं।" व्हाइट हाउस के ‘ब्लू रूम’ में औपचारिक रूप से दीया जलाते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण एशियाई अमेरिकी समुदाय ने अमेरिकी जीवन के हर हिस्से को समृद्ध किया है।

सुनीता विलियम्स का स्पेस वाला संदेश

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने भी आसमान से तमाम देशवासियों को दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं दी है। सुनीता विलियम्स ने कहा, “आईएसएस से शुभकामनाएं। मैं व्हाइट हाउस और दुनिया भर में आज दीवाली मना रहे सभी लोगों को दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहती हूं। इस साल मुझे आईएसएस पर पृथ्वी से 260 मील ऊपर से दीवाली मनाने का अनूठा अवसर मिला है। मेरे पिता ने हमें दीवाली और अन्य भारतीय त्योहारों के बारे में सिखाकर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को बनाए रखा।”

व्हाइट हाउस में दिवाली मनाने के लिए किया धन्यवाद

चूंकि अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने व्हाइट हाउस में दिव्ली का जश्न मनाया। इसे लेकर आभार जताते हुए विलियम्स ने कहा, "दीवाली खुशी का समय है, क्योंकि इस समय दुनिया में अच्छाई की जीत होती है। आज हमारे समुदाय के साथ दीवाली मनाने और हमारे समुदाय के अनेक योगदानों को मान्यता देने के लिए राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को धन्यवाद।"

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरसीपी सिंह ने बनाई अपनी पार्टी, 'आप सबकी आवाज' दिया नाम... JDU को छोड़कर गए थे BJP में

Updated 17:05 IST, October 31st 2024