पब्लिश्ड 21:16 IST, January 8th 2025
'Girl, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं रही...', जस्टिन ट्रूडो के अमेरिकी राज्य वाले बयान पर Elon Musk ने ऐसे उड़ाया मजाक
Trudeau vs Musk: एलन मस्क ने जस्टिन ट्रूडो के अमेरिकी राज्य वाले बयान पर मजाक उड़ाते हुए कहा कि Girl, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं रही।
Trudeau vs Musk: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। लिबरल पार्टी का नया अधिकारी चुने जाने तक ट्रूडो पीएम पद पर बने रहेंगे। नए प्रधानमंत्री के चुनाव के बाद वो अपना इस्तीफा देंगे। इस बीच अमेरिका और एलन मस्क की एंट्री हो गई है। उनके इस्तीफे पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई और फिर मस्क ने एंट्री मार ली।
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर खुशी जताई और कनाडा के अमेरिका में विलय को लेकर अपने पुराने रुख को दोहराया। इसपर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का बयान भी सामने आया। जस्टिन ट्रूडो ने कहा, "इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा। दोनों देशों के श्रमिक और समुदाय एक दूसरे के सबसे बड़े व्यापारिक और सुरक्षा साझेदार होने से लाभान्वित होते हैं।"
ट्रूडो के बयान पर मस्क ने उड़ाया मजाक
ट्रूडो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ये पोस्ट लिखा, जिसपर एक्स के मालिक एलन मस्क ने कमेंट किया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। एलन मस्क ने ट्रूडो के बयान पर लिखा, "लड़की, अब तुम कनाडा की गवर्नर नहीं हो, इसलिए तुम जो भी कहती हो, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता।"
US में कनाडा के विलय पर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें पता था कि अमेरिका अब उन बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को नहीं झेल सकता है जिनकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरत है। ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा का अमेरिका में विलय होता है तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा, कर कम हो जाएंगे और वह रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से सुरक्षित रहेंगे, जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं। उन्होंने कहा कि कनाडा में बहुत से लोग 51वें राज्य होने का लुत्फ उठाएंगे। साथ मिलकर यह कितना महान राष्ट्र होगा।
भारत के खिलाफ एजेंडा ट्रूडो को पड़ा भारी
ट्रूडो के भारत विरोधी एजेंडों में कई फैसले शामिल हैं। ट्रूडो के शासनकाल में खालिस्तान समर्थकों की गतिविधियों में वृद्धि, जी20 समिट के दौरान भारत-कनाडा में विवाद, खालिस्तानी आतंकी निज्जर हत्याकांड और भारत पर आरोप, भारतीय हाई कमिश्नर पर जासूसी का आरोप और गृह मंत्री अमित शाह का नाम शामिल करना।
जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे के ऐलान के दौरान संबोधन में कहा, "मैं एक फाइटर हूं। मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है और सच तो यह है कि इस पर काम करने के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, संसद महीनों से पंगु बनी हुई है। इसलिए आज सुबह मैंने गवर्नर-जनरल को सलाह दी कि हमें संसद का नया सत्र चाहिए। उन्होंने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया है और अब सदन 24 मार्च तक स्थगित रहेगा।"
इसे भी पढ़ें: 'मैं एक फाइटर हूं, संसद महीनों से ठप्प है, इसलिए इस्तीफा...', ट्रूडो ने कनाडा PM के रूप में इस्तीफे के दौरान क्या-क्या कहा?
अपडेटेड 21:38 IST, January 8th 2025