sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:35 IST, July 31st 2024

ब्रिटेन: डांस क्‍लास में 17 साल के नाबालिग ने मचाया कोहराम, चाकू से हमले में 3 लड़कियों की मौत

ब्रिटेन में एक डांस क्लास में चाकू से हमला किया गया, जिसमें 3 बच्चियों की मौत हो गई। घटना में कई लोग घायल भी हुए है। वहीं आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया।

UK Dance Class 3 girls killed in knife attack.
ब्रिटेन में डांस क्लास में चाकू से हमले में तीन बच्चियों की मौत। | Image: AP

ब्रिटेन के साउथ पोर्ट में 29 जुलाई, सोमवार को बच्चों की डांस क्लास में एक बदमाश अचानक से चाकू लेकर घुस गया। चाकू से हमले में 3 बच्चियों की मौत हो गई, जबकि करीब 9 लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार टेलर स्विफ्ट थीम वाली डांस क्लास पर आरोपी ने चाकू से हमला इस घटना को अंजाम दिया। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, आरोपी की उम्र महज 17 साल बताया जा रहा है। घटना को लेकर मर्सीसाइड पुलिस की मुख्य कांस्टेबल सेरेना कैनेडी ने कहा, "घायल बच्चों में से 6 की हालत गंभीर है। हमले में दो वयस्कों की भी हालत गंभीर है।" पुलिस के मुताबिक, हमलावर चाकू से लैस होकर परिसर में आया और बच्चों पर हमला करना शुरू कर दिया।

हमले का कारण पता नहीं

मुख्य कांस्टेबल कैनेडी ने घटना की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारा मानना ​​है कि जो लोग घायल हुए थे, वे बहादुरी से उन बच्चों की रक्षा करने की कोशिश कर रहे थे, जिनपर हमला किया जा रहा था। घटना के बाद इमरजेंसी हेल्प को सुबह लगभग 11:50 बजे (स्थानीय समयानुसार) बुलाया गया। घटनास्थल से एक 17 साल के लड़के को गिरफ्तार किया गया।" आरोपी ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।

आतंक से नहीं है कोई कनेक्शन

पुलिस ने जानकारी दी है कि इस घटना का आतंकवाद से कोई कनेक्शन नहीं माना जा रहा है। वहीं CNN ने पीए मीडिया का हवाला देते हुए बताया कि पुलिस को फोन करने वाले लोगों में से एक, स्थानीय व्यवसाय के मालिक कॉलिन पैरी ने कहा कि साउथपोर्ट में हुई घटना एक डरावनी फिल्म के सीन की तरह थी। पैरी का मानना ​​है कि कई युवा लड़कियों को चाकू मारा गया है।

अपडेटेड 07:53 IST, July 31st 2024