Published 21:48 IST, August 3rd 2024
हैरिस के साथ डिबेट करने से घबरा रहे ट्रंप? इस पोस्ट से मची खलबली; फिर कमला का तगड़ा पलटवार
US News: जो बाइडेन को डिबेट में हराने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हौसले बुलंद हो गए थे।
US News: जो बाइडेन को डिबेट में हराने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हौसले बुलंद हो गए थे। फिर बाइडेन ने अपना पाशा फेंका और खुद को उम्मीदवारी से अलग करके कमला हैरिस को राष्ट्रपति उम्मीदवार की रेस में सबसे आगे कर दिया। कमला हैरिस की उम्मीदवारी पक्की होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप का डिबेट को लेकर एक पोस्ट आया, जिससे खलबली मच गई। ऐसा लगा जैसे डोनाल्ड ट्रंप कमला हैरिस के साथ डिबेट करने से घबरा रहे हों।
कमला हैरिस ने ट्रंप के इस पोस्ट पर तगड़ा पलटवार कर दिया और ट्रंप को डिबेट के पहले ही पहली मात दे दी। उन्होंने ट्रंप के पहले की गई टिप्पणी को उठाया और ट्रंप के ऊपर फेंककर जोरदार बाजी मारी।
डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट में क्या लिखा?
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा- 'मैं बुधवार, 4 सितंबर को कमला हैरिस से बहस करने के लिए फॉक्स न्यूज के साथ सहमत हो गया हूं। बहस पहले एबीसी पर स्लीपी जो बाइडेन के खिलाफ निर्धारित की गई थी, लेकिन इसे समाप्त कर दिया गया है, क्योंकि बाइडेन अब भागीदार नहीं होंगे, और मैं एबीसी नेटवर्क और जॉर्ज स्लोपाडोपोलोस के खिलाफ मुकदमेबाजी में हूं, जिससे हितों का टकराव पैदा हो रहा है। फॉक्सन्यूज डिबेट पेंसिल्वेनिया के ग्रेट कॉमनवेल्थ में निर्धारित किए जाने वाले क्षेत्र में एक साइट पर आयोजित की जाएगी। बहस के संचालक ब्रेट बेयर और मार्था मैक्कलम होंगे, और नियम स्लीपी जो के साथ मेरी बहस के नियमों के समान होंगे, जिनके साथ उनकी पार्टी ने बहुत बुरा व्यवहार किया है - लेकिन पूरे मैदान में दर्शकों के साथ!....'
कमला हैरिस का पलटवार
कमला हैरिस ने ट्रंप पर पलटवार करते हुए लिखा- 'यह दिलचस्प है कि कैसे "कोई भी समय, कोई भी स्थान" "एक विशिष्ट समय, एक विशिष्ट सुरक्षित स्थान" बन जाता है। मैं 10 सितंबर को वहां रहूंगी, जैसा कि उन्होंने सहमति दी थी। मुझे आशा है कि मैं उन्हें वहां देख पाऊंगी।'
Updated 21:54 IST, August 3rd 2024