Published 08:31 IST, November 28th 2024
ट्रंप ने सेवानिवृत्त जनरल कीथ केलॉग को यूक्रेन और रूस के लिए विशेष दूत नामित किया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरल कीथ केलॉग को रूस और यूक्रेन के लिए विशेष दूत नामित किया।
Donald Trump | Image:
Donald Trump
Advertisement
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सेवानिवृत्त अमेरिकी जनरल कीथ केलॉग को रूस और यूक्रेन के लिए विशेष दूत नामित किया। ट्रंप ने बुधवार को कहा, ‘‘ मुझे जनरल कीथ केलॉग को राष्ट्रपति के सहायक और यूक्रेन एवं रूस के लिए विशेष दूत के रूप में नामित करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’’
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ कीथ का उत्कृष्ट सैन्य एवं व्यावसायिक करियर है। वह शुरुआत से मेरे साथ हैं। साथ मिलकर हम अमेरिका और दुनिया को फिर से सुरक्षित बनाएंगे!’’
08:31 IST, November 28th 2024