sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:08 IST, November 2nd 2024

अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं ट्रंप: कमला हैरिस

Kamala Harris: कमला हैरिस ने कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं।

Kamala Harris
कमला हैरिस | Image: AP
Advertisement

Kamala Harris : अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार एवं उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं।

अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हैरिस ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप जो पेशकश कर रहे हैं, अमेरिका उससे बेहतर का हकदार है। अमेरिका को एक ऐसे राष्ट्रपति की जरूरत है जो आदर्श बनने की हमारे लोगों और बाकी दुनिया के प्रति हमारी जिम्मेदारी एवं भूमिका को समझे।’’

हैरिस ने विस्कॉन्सिन में संवाददाताओं से कहा,‘‘जैसा कि आपने मुझे कई बार कहते सुना है, अमेरिकी लोगों के प्रति मेरा संकल्प यह है कि मैं सामान्य ज्ञान के आधार पर समाधान निकालूंगी, उन लोगों की भी सुनूंगी जो मुझसे असहमत हैं, विशेषज्ञों की बात सुनूंगी और सभी अमेरिकियों की राष्ट्रपति बनूंगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करते हैं। वह अमेरिकियों को एक-दूसरे पर उंगली उठाने के लिए उकसाने में पूरा समय बिताते हैं। वह अपने राजनीतिक विरोधियों से बदला लेने का षड्यंत्र रचने में बहुत समय बिताते हैं।’’

हैरिस ने कहा कि ट्रंप तेजी से एक ऐसे व्यक्ति बनते जा रहे हैं जो अपने राजनीतिक विरोधियों को अपना दुश्मन मानते हैं, हमेशा बदला लेने की फिराक में रहते हैं तथा वह तेजी से ‘‘अस्थिर’’ होते जा रहे हैं।

हैरिस ने कहा, ‘‘मेरा नजरिया एक दम स्पष्ट है। मैं हमारे लोकतंत्र में विश्वास करती हूं। लोकतंत्र अद्भुत लेकिन जटिल होता है, हमें बहस पसंद होती है। हम मतभेदों को स्वीकार करते हैं। मैं अपने मंत्रिमंडल में रिपब्लिकन नेता को शामिल करूंगी और इसका एक कारण यह है कि मैं विभिन्न लोगों के विचार जानना चाहती हूं। मुझे अलग-अलग नजरियों से अलग-अलग विचारों को जानना और उनसे लाभ उठाना पसंद है जो मुझे सबसे अच्छे निर्णय लेने में मदद करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे और डोनाल्ड ट्रंप के बीच यही एक बड़ा अंतर है।’’

ये भी पढ़ें: Singapore का सभी पक्षों से गाजा में मानवीय युद्धविराम समझौता करने का आग्रह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

11:08 IST, November 2nd 2024