Published 19:33 IST, November 6th 2024
ट्रंप बनेंगे नए राष्ट्रपति, एडल्ट फिल्म अभिनेत्री को पेमेंट समेत दर्जनों केस में आरोपी;अब क्या होगा?
डोनाल्ड ट्रंप पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन पर न्यूयॉर्क हश मनी मामला, क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस और चुनाव हस्तक्षेप के मामले में कई गंभीर आरोप लगे हैं।
US Election 2024: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बनने को पूरी तरह से तैयार हैं। रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिसत को हराकर राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की। इसके साथ ही उनकी व्हाइट हाउस में वापसी तय हो गई।
देखा जाए तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे डोनाल्ड ट्रंप के लिए कई मायनों में राहत लेकर आए हैं। एक बार फिर प्रेसिडेंट बनने के बाद उन्हें उन मुकदमों से भी छुटकारा मिल सकता है, जो लंबे समय से उनके गले की फांस बने हुए हैं।
डोनाल्ड ट्रंप पर लगे हैं कई गंभीर आरोप
डोनाल्ड ट्रंप पर कई आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन पर न्यूयॉर्क हश मनी मामला, क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट केस और चुनाव हस्तक्षेप के मामले में कई गंभीर आरोप लगे हैं। एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को कथित तौर पर एक लाख 30 हजार डॉलर की राशि देने के मामलेमें रिकॉर्ड में हेराफेरी करने पर दोषी ठहराया जा चुका है।
जीत के बाद मिलेगी राहत...?
कहा जा सकता है कि 2024 अमेरिकी चुनाव के नतीजे डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ी राहत लेकर आए हैं। चुनाव में जीत के बाद ट्रंप के खिलाफ चल रहे गंभीर आपराधिक आरोपों को खारिज किया जा सकता है। इसमें संघीय मामले भी शामिल हैं।
कौन-कौन से हैं मुकदमे?
एडल्ट फिल्म स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स से जुड़ा मामला काफी गंभीर है। इस केस में ट्रंप 130000 डॉलर के भुगतान को छिपाने के लिए रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का आरोप लगा और उन्हें दोषी भी ठहरा जा चुका है। आरोप है कि डोनाल्ड ट्रंप ने पैसा 2016 में अमेरिकी चुनाव से पहले डेनियल्स को चुप कराने के लिए दिया। एडल्ट स्टार की ओर से दावा किया गया कि एक दशक पहले ट्रंप के साथ उनके यौन संबंध थे। हालांकि ट्रंप इस तरह के किसी भी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर चुके हैं। मामले ने उनकी काफी फजीहत कराई है।
मामले में डोनाल्ड ट्रंप को 4 साल की जेल की सजा भी हो सती थी। 26 नवंबर को केस की सुनवाई है और इस दौरान ही सजा सुनाई जा सकती थी। ऐसे में राष्ट्रपति चुनाव में जीत उनके लिए काफी अहम मानी जा रही थी।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर विशेषज्ञों का यही मानना था कि मामले में ट्रंप को जेल की सजा असंभव है। एक एक्सपर्ट के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया था कि अगर चुनाव में ट्रंप की जीत हुई तो जज या तो उन्हें हल्की सजा दे सकते हैं या फिर उनके कार्यकाल पूरा होने तक सजा को टाल सकते हैं।
इसके अलावा ट्रंप 2020 के चुनाव को कमजोर करने को लेकर चार संघीय आरोपों का सामना कर रहे हैं। इसमें अमेरिका को धोखा देने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने की साजिश, आधिकारिक कार्यवाही में बाधा डालने का प्रयास और अधिकारों के खिलाफ साजिश के मामले शामिल है। इन मामलों में भी ट्रंप ने आरोपों को खारिज किया है।
यह भी पढ़ें: Donald Trump Net Worth: गोल्फ क्लब, रिसॉर्ट...ट्रंप कितने के मालिक; गुरुग्राम में भी है प्रॉपर्टी
Updated 20:03 IST, November 6th 2024