sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:47 IST, January 20th 2025

'मुझे TikTok पसंद है...', Victory रैली में बोले ट्रंप, शपथ ग्रहण के बाद सेवाएं होंगी बहाल! इस वजह से लगा था बैन

ऐप पर जारी किया मैसेज,'अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है। इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।'

Reported by: Digital Desk
Edited by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
TikTok Returns To US After Temporary Shutdown As Trump Promises To Delay Federal Ban
'मुझे TikTok पसंद है...', Victory रैली में बोले ट्रंप, शपथ ग्रहण के बाद सेवाएं होंगी बहाल! इस वजह से लगा था बैन | Image: Representational

Social Media TikTok Resumes Services in US: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक ने कहा है कि वह अमेरिका में उपयोगकर्ताओं के लिए सेवा बहाल करने की प्रक्रिया में है। इससे पहले, संघीय कानून प्रभावी होने से कुछ घंटे पहले ऐप को बंद कर दिया गया। टिकटॉक का संचालन करने वाली कंपनी ने रविवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जिन प्रौद्योगिकी कंपनियों को डिजिटल स्टोर और अन्य सेवा प्रदाताओं से टिकटॉक ऐप को नहीं हटाने पर जुर्माना का सामना करना पड़ सकता है, उन्होंने मदद करने पर सहमति व्यक्त की है।

टिकटॉक ने नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया, जिन्होंने कहा है कि वह सोमवार को अपने शपथ ग्रहण के बाद एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं, ताकि टिकटॉक की चीन स्थित मूल कंपनी को प्रतिबंध से बचने के लिए समझौते को लेकर अधिक समय मिल सके। अमेरिकी उपयोगकर्ताओं को ऐप खोलने पर एक संदेश मिला जिसमें लिखा था, 'अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का कानून पारित किया गया है। इसका मतलब है कि दुर्भाग्य से आप अब टिकटॉक का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे।'


ट्रंप ने दिए टिकटॉक को बहाल करने के संकेत

संदेश में लिखा था, 'हम भाग्यशाली हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप ने संकेत दिया है कि वह पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए हमारे साथ मिलकर काम करेंगे। तब तक के लिए हमारे साथ बने रहिये।' एक ओर, बाइडन प्रशासन ने टिकटॉक को बंद करने की चेतावनी को एक 'स्टंट' बताकर खारिज कर दिया तो दूसरी ओर टिकटॉक ने कहा कि स्पष्ट आश्वासन के बिना, उसके पास अमेरिका में अपनी सेवाओं को निलंबित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।


ट्रंप की शपथ के बाद होगा टिकटॉक की बहाली पर फैसला

कर्मचारियों को भेजे गए एक आंतरिक ईमेल में कहा गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद टिकटॉक को बहाल करने के लिए एक समाधान पर काम करने की मंशा व्यक्त की है। शनिवार शाम को स्थानीय समयानुसार रात नौ बजे टिकटॉक और कैपकट दोनों ऐप पर एक चेतावनी दिखाई दी जिसमें लिखा था, ‘टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने वाला अमेरिकी कानून 19 जनवरी को प्रभावी होगा, हमें खेद है कि इसकी वजह से हमें अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। हम यथाशीघ्र अमेरिका में अपनी सेवा बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। बने रहें।’

अमेरिका में TikTok को क्यों किया गया बैन?

19 जनवरी को अमेरिका में सोशल मीडिया एप टिकटॉक को बैन कर दिया गया। दरअसल इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि अमेरिका में करीब 17 करोड़ लोग इस ऐप को यूज करते हैं। टिकटॉक एप चीन का है और इसके मालिकाना हक चीनी कंपनी ByteDance के पास है। एप के अमेरिका में यूज को लेकर इस कंपनी पर आरोप लगा था कि वह अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीनी सरकार के साथ शेयर कर रही है, जो कि अमेरिकी सरकार की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है। इसे देखते हुए TikTok को अमेरिका में बैन कर दिया गया था। हालांकि कुछ ही घंटों के बाद इस बैन से ऐप की सर्विस बहाल होनी शुरू हो गई। इसके बाद टिकटॉक ने डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया। 

यह भी पढ़ेंः ट्रंप की ताजपोशी आज, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ

अपडेटेड 07:47 IST, January 20th 2025