sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:35 IST, January 24th 2025

अमेरिका में केवल दो लिंग होंगे, पुरुष और महिला: ट्रंप

US News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में केवल पुरुष और महिला दो लिंग होंगे।

Donald Trump signs executive order to end automatic birthright citizenship in US
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप | Image: X

US President Donald Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि अमेरिका में केवल दो लिंग होंगे (पुरुष और महिला) तथा किसी भी पुरुष को महिलाओं के खेलों में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। 

अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद ट्रंप ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक को संबोधित किया और कहा कि ‘ट्रांसजेंडर ऑपरेशन’ (जो आजकल काफी लोकप्रिय हो गया है) भविष्य में बहुत कम ही होगा। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने इसे संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक नीति बना दिया है कि वहां केवल दो लिंग हैं, पुरुष और महिला। हम महिलाओं के खेलों में किसी भी पुरुष को भाग लेने नहीं देंगे।’’ 

ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के दक्षिण अफ्रीकी फिल्मकार अनंत सिंह GACC में नियुक्त

अपडेटेड 10:35 IST, January 24th 2025