sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:34 IST, January 20th 2025

Trump Oath Ceromny: डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी में शामिल होने वाशिंगटन डीसी पहुंचे एस जयशंकर, मोदी सरकार का करेंगे प्रतिनिधित्व

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एस जयशंकर रविवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अपने समकक्षों से मुलाकात की।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
ट्रंप की ताजपोशी में शामिल होने वाशिंगटन डीसी पहुंचे एस जयशंकर
ट्रंप की ताजपोशी में शामिल होने वाशिंगटन डीसी पहुंचे एस जयशंकर | Image: AP

Donald Trump Oath Ceremony: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी न्योता मिला है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर आज, 20 जनवरी को शपथ लेंगे। विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar ) भारत की ओर से शपथ ग्रहण समारोह में मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी की है।


अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को शपथ लेने वाले हैं। उनका शपथ ग्रहण समारोह काफी भव्य होने वाले हैं। इसके लिए दुनिया के कई देशों के नेताओं को न्योता मिला है। उनका शपथ ग्रहण समारोह इस बार अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया। 40 साल बाद अमेरिका के इतिहास में ऐसा हो रहा है जब किसी राष्ट्रपति को इनडोर शपथ दिलाई जाएगी। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का साक्षी बनेंगे। इस दौरान वो ट्रंप को भारत दौरे का न्योता भी दे सकते हैं।

जयशंकर ने की ऑस्ट्रेलिया के समकक्षों के साथ द्विपक्षीय बैठक

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए एस जयशंकर रविवार को वाशिंगटन डीसी पहुंचे। विदेश मंत्री ने वाशिंगटन में ऑस्ट्रेलिया और जापान के अपने समकक्षों के साथ बैठकें कीं और इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय मुद्दों और क्वाड से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की। जयशंकर ने X पर इस मुलाकात की तस्वीरों को भी शेयर किया है।

जापानी विदेश मंत्री से जयशंकर की मुलाकात

ऑस्ट्रेलिया की विदेश मंत्री पेनी वोंग से मुलाकात के बाद जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, आज वाशिंगटन में क्वाड की सहयोगी विदेश मंत्री सीनेटर वोंग से मिलकर खुशी हुई। हमेशा की तरह दुनिया के हालात पर हमने चर्चा की। जापान के विदेश मंत्री के साथ अपनी बैठक के बाद एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा, जापान के विदेश मंत्री ताकेशी इवाया से मिलकर अच्छा लगा। हमने द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की। ‘क्वाड’ से संबंधित घटनाक्रमों पर भी चर्चा की।

ट्रंप का ऐताहासिक शपथ ग्रहण समारोह

ट्रंप अमेरिकी इतिहास में दूसरे ऐसे राष्ट्रपति हैं जो लगातार दो कार्यकाल तक राष्ट्रपति पद पर रहे और व्हाइट हाउस में लौट रहे हैं। शपथ समारोह के बाद डोनाल्ड ट्रंप वाशिंगटन की सड़क परेड करेंगे और जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे। वहीं, अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की हार के बाद उनके हजारों समर्थकों द्वारा ‘यूएस कैपिटल’ (अमेरिकी संसद) पर हमला किए जाने की घटना के लगभग चार साल बाद अब कुछ समर्थकों को भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए वाशिंगटन जाने की अनुमति दी गई है।

यह भी पढ़ें: ट्रंप की ताजपोशी आज, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में लेंगे शपथ

अपडेटेड 09:34 IST, January 20th 2025