sb.scorecardresearch

Published 07:02 IST, September 24th 2024

'शांति के बिना विकास संभव नहीं', जेलेंस्की संग बैठक में बोले PM मोदी; 3 महीने में तीसरी मुलाकात

पीएम मोदी की तीन महीने में जेलेंस्की संग तीसरी मुलाकात थीं। उन्होंने ने शांति और इस संघर्ष से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए पीएम का धन्यवाद किया।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi met Zelensky
जेलेंस्की से मिले पीएम मोदी | Image: X

PM Modi with Ukraine President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिवसीय अमेरिकी यात्रा के दौरान कई देशों के प्रमुख के साथ मुलाकात की। अपनी यात्रा के अंतिम दिन वह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मिले। तीन महीने में यह उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति संग उनकी तीसरी मुलाकात थीं।

इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने युद्ध के दौरान शांति और संघर्ष से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद और उनकी सराहना की।

जेलेंस्की ने की PM मोदी के प्रयासों की सराहना

दोनों नेताओं के बीच मुलाकात पर विदेश मंत्रालय का एक बयान भी आया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "तीन महीने के अंतराल में दोनों नेताओं के बीच यह तीसरी बैठक है। इस बैठक के दौरान द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ रूस और यूक्रेन संघर्ष से जुड़े मुद्दों पर भी उनके बीच चर्चा हुई। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने इन मुद्दों पर भारत की सजगता की बहुत सराहना की।"

विदेश सचिव के मुताबिक यूक्रेनी राष्ट्रपति ने शांति और इस संघर्ष से बाहर निकलने का रास्ता खोजने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा किए जा रहे प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। दोनों पक्षों ने इस बात की सराहना की कि द्विपक्षीय संबंधों में कई मुद्दों पर सकारात्मक तौर पर विकास देखने को मिला है। दोनों पक्ष परस्पर निकट संपर्क में रहने पर सहमत हुए।

PM मोदी ने फिर दोहराई शांति की बात

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने आगे बताया कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ मुलाकात में PM मोदी को यह कहने का भी मौका मिला कि उन्होंने हमेशा शांति का प्रस्ताव लेकर इस रास्ते पर आगे बढ़ने की बात की है। स्पष्ट है कि अगर शांति नहीं है तो सतत विकास भी नहीं हो सकता। युद्ध खत्म होगा या नहीं यह समय ही बताएगा, लेकिन सभी की कोशिश इसी तरह केंद्रित है कि युद्ध का अंत ढूंढा जाए।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें यह भी बताया कि उनके विभिन्न देशों के नेताओं से बात हुई है। सभी की राय यही है कि किसी न किसी तरह हमें युद्ध में संघर्ष विराम का रास्ता निकालना पड़ेगा और इस संबंध में हमारे कोशिशें भी जारी हैं।"

अगस्त में यूक्रेन गए थे PM मोदी

बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था। वहीं, जुलाई में वह रूस के दौरे पर गए थे। पीएम लगातार युद्ध के बीच शांति को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। अमेरिकी यात्रा के दौरान भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि “मानवता की सफलता हमारी सामूहिक शक्ति में निहित है, युद्ध के मैदान में नहीं।”

यह भी पढ़ें: 'ग्लोबल संस्थाओं में रिफॉर्म की जरूरत, वैश्विक शांति के लिए आतंकवाद खतरा', UN में बोले PM मोदी

Updated 07:02 IST, September 24th 2024