sb.scorecardresearch

Published 12:26 IST, December 19th 2024

Plane Crash: 'हम कंट्रोल से बाहर हैं..' OK किसी भी रनवे पर उतरें; कुछ ही सेकेंड में प्लेन क्रैश

जानते हैं पायलेट की आखिरी बातचीत के बारे में जब कंट्रोल रूम से प्लेन को रनवे पर उतारने की सलाह दी गई लेकिन उससे पहले ही प्लेन क्रैश हो गया।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Plane crash in Argentina
अर्जेंटीना प्लेन क्रैश | Image: x @AlbertG2_

Plane crash in Argentina Story: अर्जेंटीना में प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया, कुछ ही मिनटों में प्लेन से भयानक लपटें उठने लगीं। चारों तरफ धुआं ही धुआं छा गया, लपटें दूर दूर तक देखी जा सकती थी, सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी सामने आई हैं कुछ वीडियो में प्लेन को नीचे गिरते देखा जा सकता है तो कुछ वीडियो में घरों के ऊपर गिरे प्लेन को आग के गोले में तब्दील होते देखा जा रहा है। इसी बीच जानकारी सामने आई कि जब प्लेन क्रैश होने वाला था तो पायलेट की बात एयर ट्रैफिक कंट्रोल से हुई थी, अपने आखिरी एमरजेंसी कॉल में उन्होंने कहा कि 'कामाका 689, हम नियंत्रण से बाहर हो गए हैं...' टू टू और प्लेन क्रैश। बात होते होते कुछ ही पल में दोनों पायलेट हमेशा के लिए मौत की नींद में सो गए। ये बिल्कुल ऐसा था मानो मौत से पहले किसी को भनक तक नहीं लगती कि ये उसकी चंद आखिरी सेकेंड की सांसे हैं। खैर, घरों पर प्लेन गिरा और लोगों की चीख पुकार सुनाई देने लगी। तुरंत आस पास के घरों को खाली कराया गया, फिलहाल घरों से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है।

जानते हैं पायलेट की आखिरी बातचीत के बारे में जब कंट्रोल रूम से प्लेन को रनवे पर उतारने की सलाह दी गई लेकिन उससे पहले ही प्लेन क्रैश हो गया। फिलहाल संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, दुर्घटना से पहले पायलट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC ) के बीच हुई बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है।

पायलेट ने कहा- 'हम नियंत्रण से बाहर हो गए हैं'

जिसमें ATC टावर ने कहा- 'कामाका फ्लाइट 689, आप दाईं ओर मुड़ रहे हैं, ठीक है? जिसपर पायलट ने जवाब दिया- 'कामाका 689, हम नियंत्रण से बाहर हो गए हैं', ATC ने कहा- 'Ok, कामाका 689, अगर आप उतर सकते हैं, अगर आप इसे समतल कर सकते हैं, तो यह ठीक है, कंट्रोल टावर ने कहा- 'कोई भी रनवे, कोई भी जगह जहां आप जा सकते हैं।' इसी के तुरंत बाद विमान कुछ सेकंड में दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।

प्लेन में मौजूद दोनों पयलेट की मौत

अधिकारियों ने कहा कि ब्यूनस आयर्स के बाहरी इलाके में एक प्राइवेट प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 2 लोगों की मौत हो गई। एयरपोर्ट सुरक्षा पुलिस (PSA) के प्रवक्ता जूलियो सेसर बोनो ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्लेन ने ब्राजील के रियो डी जनेरियो से उड़ान भरी थी। बोनो ने कहा कि इस दुर्घटना में पायलट और उसके साथी पायलट की मौत हो गई।

प्राइवेट प्लेन घरों पर प्लेन क्रैश

स्थानीय अधिकारियों और मीडिया के अनुसार, अर्जेंटीना में रनवे से फिसलने के बाद प्राइवेट प्लेन घरों पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। ये हादसा दोपहर करीब 1:23 पर हुआ। एयरपोर्ट सुरक्षा पुलिस ने एक बयान में कहा कि, बुधवार को जब एलवी-जीओके के रूप में रजिस्टर्ड एक बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 प्राइवेट प्लेन ब्यूनस आयर्स के सैन फर्नांडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद रनवे से आगे निकल गया।

स्थानीय लोगों को बाहर निकाला

वहीं, पुलिस ने बताया कि एलवी-जीओके रजिस्टर्ड एक विमान लैंडिंग के दौरान आगे बढ़ता रहा और सैन फर्नांडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एरिया को पार कर गया। कुछ दूर स्थित घर में क्रैश हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना से प्रभावित घरों के निवासियों को खाली करा दिया गया है। घरों के अंदर किसी शख्स की मौत की सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : '..तभी तेज टक्कर, पानी भरने लगा; कम थी लाइफ जैकेट'- नाव हादसे के गवाह

Updated 12:26 IST, December 19th 2024