sb.scorecardresearch

Published 18:10 IST, July 21st 2024

अमेरिका में भारतीय मूल के नवविवाहित की हत्‍या, पत्‍नी के सामने मामूली कहासुनी पर मारी गोली- Video

Crime News: अमेरिका के इंडियाना शहर में गोली मारकर भारतीय मूल के नवविवाहित की हत्‍या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Newly married man of murdered in America
अमेरिका में भारतीय मूल के नवविवाहित की हत्‍या | Image: X

US News: अमरिका में गोली मारने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। ताजा मामला अमेरिका के इंडियाना का है, जहां बीच सड़क पर मामूली बहस को लेकर गोली चल गई। इस रोड रेज की घटना में कार में सवार आरोपी ने पत्नी के सामने 29 साल के भारतीय मूल के गेविन दासौर की गोली मारकर हत्या करदी। ये घटना तब हुई जब नवविवाहित गेविन दासौर अपनी मैक्सिकन पत्नी के साथ घर जा रहे थे।

ये पूरा मामला इंडियाना शहर के दक्षिण-पूर्व में एक चौराहे का है। जहां बीच सड़क पर बहस के बाद आरोपी ने गेविन दासौर को गोली मार दी। मृतक गेविन दासौर उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले थे। उन्होंने 29 जून को एक मैक्सिकन लड़की के साथ शादी रचाई थी। इंडियाना पुलिस के मुताबिक ये घटना मंगलवार की है।

5 सेकेंड में हुआ सब कुछ

हत्या की ये पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भारतीय मूल के गेविन दासौर को गुस्से में अपनी कार से निकलते और पिकअप ट्रक के ड्राइवर पर चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। ट्रक के पास पहुंचते ही दासौर पहले गुस्से से कुछ कहते हैं और अपने हाथ से ट्रक के दरवाजे पर मुक्का मारता है। इसके बाद ही जवाब में पिकअप ट्रक का ड्राइवर दासौर पर गोलियां चला देता और वो नीचे गिर पड़ता है।

आरोपी रिहा

गोली लगने के बाद दासौर को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। दासौर की मैक्सिकन पत्नी विवियाना जमोरा ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त वो मौके पर मौजूद थी। गोली लगने के बाद वो अपने पति को पकड़कर बहते खून को रोकने की कोशिश कर रही थी और एम्बुलेंस का इंतजार कर रही थी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था, लेकिन बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ें : 2 साल में 42 महिलाओं के कत्ल और बोरे में मिले लाशों के टुकड़े, कपा देगी इस नरपिशाच की कहानी

Updated 18:10 IST, July 21st 2024