पब्लिश्ड 13:27 IST, January 10th 2025
लॉस एंजिलिस क्षेत्र में आग की नई घटना, 10 हजार से अधिक ढांचे तबाह
LA: अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं।
LA: अमेरिका के लॉस एंजिलिस क्षेत्र में इस सप्ताह आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर, इमारतें और अन्य संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने आग की नयी घटना होने और उसके तेजी से फैलने के बाद अधिक से अधिक लोगों से निकासी के आदेशों का पालन करने की अपील की। आग की इस नयी घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है। तेजी से फैलती ‘केनेथ फायर’ दोपहर बाद वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और ‘वेंचुरा काउंटी’ के निकट सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास पांच जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें ‘पैलिसेड्स फायर’, ‘इटॉन फायर’, ‘लिडिया फायर’, ‘हर्स्ट फायर’ और ‘सनसेट फायर’ कहा जा रहा है। इससे क्षेत्र के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है।
लॉस एंजिलिस की मेयर क्या बोलीं?
जंगल की आग में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है। लॉस एंजिलिस की मेयर कैरेन बास ने कहा, ‘‘हमें आशंका है कि तेज हवाओं के कारण यह आग तेजी से फैलेगी।’’
उन्होंने पूर्वानुमान को दोहराया जिसमें बृहस्पतिवार शाम से शुक्रवार सुबह तक हवाओं के तेज होने की बात कही गई थी। लॉस एंजिलिस काउंटी के अधिकारियों ने मंगलवार रात को पासाडेना के पास शुरू हुई ‘ईटॉन फायर’ की घोषणा के बाद ये आदेश जारी किए हैं, जिसमें 5,000 से ज्यादा इमारतें जलकर नष्ट हो गई हैं। इनमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं। पैसिफिक पैलिसेड्स के पश्चिम में लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी सबसे बड़ी आग ने 5,300 से अधिक इमारतों को नष्ट कर दिया है।
ईटॉन और पैलिसेड्स की आग में 10,000 से अधिक संरचनाएं जलकर नष्ट हो गईं। केनेथ में आग ‘एल. कैमिनो रियल चार्टर हाई स्कूल’ से 3.2 किलोमीटर से भी कम दूरी पर लगी है, जहां लोग पैलिसेड्स में लगी आग से बचने के लिए शरण लिए हुए हैं। आग लगने की दोनों घटनाओं की जगहें करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर हैं।
लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत विभिन्न हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए हैं।
अपडेटेड 14:52 IST, January 10th 2025