sb.scorecardresearch

Published 12:28 IST, July 8th 2024

अमेरिका : कैलिफोर्निया की डेथ वैली में पारा 53 डिग्री सेल्सियस के पार, पर्यटक की मौत

अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया।

Heat Weave in  Californias Death Valley
अमेरिका के कैलिफोर्निया में भीषण गर्मी | Image: AP

अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित डेथ वैली नेशनल पार्क में रविवार को तापमान 53.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। भीषण गर्मी के कारण डेथ वैली पहुंचे एक पर्यटक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पार्क प्रबंधन ने एक बयान जारी कर बताया कि दोनों पर्यटक छह युवकों के एक समूह का हिस्सा थे, जो मोटरसाइकिल से बैडवाटर बेसिन क्षेत्र से गुजर रहा था। बयान में कहा गया है, ‘‘मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। दूसरे मोटरसाइकिल चालक को ‘‘गंभीर तापघात’’ के कारण लास वेगास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

बयान के मुताबिक, समूह के चार अन्य सदस्यों का मौके ही इलाज किया गया। पार्क के अधिकारी माइक रेनॉल्ड्स ने कहा, ‘‘इस तरह की भीषण गर्मी आपके स्वास्थ्य के लिए वाकई खतरा पैदा कर सकती है।’’ भीषण गर्मी से मौत का यह मामला ऐसे समय में सामने आया है, जब अमेरिका में तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

यह भी पढ़ें: सड़कें बनीं दरिया,रेलवे ट्रैक पर पानी, मुंबई में भारी बारिश से त्राहिमाम

Updated 12:28 IST, July 8th 2024