Published 08:45 IST, April 8th 2024
सात समंदर पार भी 'मोदी का परिवार', 'अब की बार 400 पार' का नारा लगाते अमेरिका की सड़कों पर दिखे लोग
आम चुनावों को लेकर भारत में ही नहीं विदेशों में भी उत्सुकता चरम पर है। अमेरिका के 16 शहरों में भी लोग मोदी नाम की टीशर्ट पहन Modi सरकार बनाने का नारा बुलंद करते
US Modi ka Parivar: लोकतंत्र के महापर्व की धूम और गूंज पूरी दुनिया में सुनाई देने लगी है। अमेरिका में लोग पीएम मोदी को जीतते देखना चाहते हैं। ये भी कि भारत की इकोनॉमी तेजी से छलांग लगाए और तीसरे स्थान पर पहुंच जाए।
लोगों को पीएम की गारंटी पर भरोसा है इसलिए विदेश में रह रहे भारतीय भी चाहते हैं कि 400 पार का लक्ष्य हासिल कर लिया जाए। पीएम के समर्थन में लोगों ने अलग अलग तरीकों से आवाज बुलंद की।
सैन फ्रांसिस्को में दिखा मोदी का परिवार
सैन फ्रांसिस्को में एकता और समर्थन दिखाने के लिए, सैन फ्रांसिस्को खाड़ी क्षेत्र के लोग 7 अप्रैल को 'मोदी का परिवार' मार्च के लिए प्रतिष्ठित गोल्डन गेट ब्रिज पर एकत्र हुए। ये मार्च, Overseas Friends of BJP-USA ने आयोजित किया। यूएसए ने आगामी लोकसभा चुनावों में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और 'अबकी बार 400 पार' की सामूहिक आकांक्षा के लिए समर्थन प्रदर्शित किया।
यूएस कैपिटल के सामने ‘मोदी का परिवार’
राजधानी वाशिंगटन डीसी में लोग 'मोदी का परिवार मार्च' टी-शर्ट पहने दिखे। इनके हाथों में भारत और भाजपा के झंडे थे। सभी कैपिटल हिल के चर्चित तालाब के सामने एकत्र हुए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नारे लिखी तख्तियां दिखाते हुए वाशिंगटन स्मारक की ओर मार्च किया। तख्तियों पर 'अब की बार 400 पार', 'मोदी 3.0', 'मोदी के लिए सिख अमेरिकी' और 'मोदी की गारंटी- भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था' जैसे नारे लिखे थे।
16 शहरों में मोदी का परिवार मार्च
ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी ने प्रधान मंत्री मोदी के दोबारा चुनाव और भारत में आगामी संसद चुनावों में एनडीए की 400 से अधिक सीटें जीतने के समर्थन में अमेरिका के 16 से अधिक शहरों में प्रतिष्ठित स्थानों पर 'मोदी का परिवार' मार्च का आयोजन किया।
ये भी पढ़ें- अपहरण, धमकी, खरीद-फरोख्त...जीतू पटवारी ने पार की शब्दों की मर्यादा; बिहार पर क्या बोल गए
Updated 10:03 IST, April 8th 2024