sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:01 IST, January 10th 2025

California Fire: धधकती ज्वाला के सामने कैसे विवश हो गया दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका?

California Fire: धधकती ज्वाला ने सुपरपावर अमेरिका के पसीने छुड़ा दिए हैं। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शनिवार तक आग और फैल सकती है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Los Angeles Fire US California Fire update
कैलिफोर्निया में सबसे भीषण आग | Image: AP

Los Angeles Fire Tragedy: अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास जंगलों में लगी भीषण आग से कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इस हफ्ते आग की दो बड़ी घटनाओं में कम से कम 10,000 घर और इमारतें जलकर राख हो गए हैं। लॉस एंजिलिस शहर में इमरजेंसी घोषित कर नेशनल गार्ड्स को बुलाया गया है।

धधकती ज्वाला ने सुपरपावर अमेरिका के पसीने छुड़ा दिए हैं। यह कैलिफोर्निया में अब तक की सबसे बड़ी आग है। इसकी भयावता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले 4 दिन में आग करीब 40 हजार एकड़ में फैल चुकी है। करीब 29 हजार एकड़ का इलाका पूरी तरह से राख हो गया है। इसके अलावा 30 हजार घरों को नुकसान पहुंचा है, जिसमें घर, अपार्टमेंट, इमारतें, व्यावसायिक भवन और वाहन शामिल हैं। 50 हजार लोगों को खाली करने का आदेश जारी हुआ। 3 लाख लोगों को अपने घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि शनिवार तक आग और फैल सकती है।

PC-AP

चारों ओर बना लपटों का घेरा

आग की इस नई घटना को ‘केनेथ फायर’ कहा जा रहा है। तेजी से फैलती केनेथ फायर, वेस्ट हिल्स के आस-पास के इलाकों और वेंचुरा काउंटी के पास सैन फर्नांडो घाटी में शुरू हुई। इससे पहले लॉस एंजिलिस के आसपास 5 जगहों पर जंगल की आग फैली, जिन्हें पैलिसेड्स फायर, इटॉन फायर, लिडिया फायर, हर्स्ट फायर और सनसेट फायर कहा जा रहा है। इससे इलाके के कुछ सबसे प्रतिष्ठित इलाकों के चारों ओर आग की लपटों का एक घेरा बन गया है।

जंगल की आग में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि हवाओं के मंद पड़ने और राज्य के बाहर से आए दमकलकर्मियों की मदद से आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया गया है।

कई हस्तियों के घर जलकर राख

लॉस एंजिलिस शहर और उसके आसपास लगी भीषण आग में बिली क्रिस्टल, मैंडी मूर और पेरिस हिल्टन समेत कई हस्तियों के मकान जलकर राख हो गए। मंगलवार रात लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। आग मंगलवार रात हॉलीवुड बाउल के पास और हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम से कुछ ही दूरी पर लगी।

क्रिस्टल और उनकी पत्नी जेनिस ने एक बयान जारी करके बताया था कि पैसिफिक पैलिसेड्स के पास उनका 45 साल पुराना घर बर्बाद हो चुका है। क्रिस्टल और जेनिस 1979 से इस घर में रह रहे थे। इसके अलावा आग के कारण अभिनेत्री जेमी ली कर्टिस, अभिनेता एडम सैंडलर, बेन एफ्लेक, टॉम हैंक्स और स्टीवन स्पीलबर्ग, जेम्स वुड को भी नुकसान हुआ है, जिनके घर आग प्रभावित इलाके के पास स्थित हैं।

PC-AP

ऑस्कर नामांकन में देरी, प्रीमियर रद्द

आग लगने के बाद गोल्डन ग्लोब्स पुरस्कार समारोह का उत्साह भी ठंडा पड़ गया। इसके अलावा 'बैटर मैन' और 'द लास्ट शोगर्ल' के प्रीमियर रद्द कर दिए गए। स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवार्ड्स के नामांकन की घोषणा लाइव कार्यक्रम के बजाय प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की गई और एएफआई अवार्ड्स जैसे कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है।

ऑस्कर नामांकन भी दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। 97वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकन की घोषणा 19 जनवरी तक स्थगित कर दी गई है। ऑस्कर के लिए नामांकन की घोषणा 17 जनवरी को निर्धारित थी। वहीं, ऑस्कर नामांकन के लिए मतदान की समय सीमा दो दिन बढ़ाकर 14 जनवरी कर दी गई है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें: चेयरमैन SN Subrahmanyan के बयान पर सोशल मीडिया में छिड़ा विवाद, दीपिका पादुकोण भी कूदीं; बवाल के बाद L&T की आई सफाई

अपडेटेड 19:26 IST, January 10th 2025