sb.scorecardresearch

Published 18:55 IST, July 23rd 2024

'मैं कहीं नहीं जा रहा...',राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से किनारा करने के बाद बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा?

US News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से किनारा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है।

Reported by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share
'मैं कहीं नहीं जा रहा...',राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से किनारा करने के बाद बाइडेन ने ऐसा क्यों कहा?
undefined | Image: undefined

US News: राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से किनारा करने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मैं कहीं नहीं जा रहा, यहीं हूं और काफी बिजी रहने वाला हूं।

आपको बता दें कि 21 जुलाई को बाइडेन ने ऐलान कर दिया था कि वो राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से खुद को अलग कर रहे हैं। उन्होंने कहा था कि वो राष्ट्रपति पद के लिए कमला हैरिस को पूरी तरह से सपोर्ट कर रहे हैं।

क्या बोले जो बाइडेन?

रविवार को दूसरे कार्यकाल के लिए अपनी उम्मीदवारी छोड़ने के बाद अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में बाइडेन ने कहा- 'मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। मुझे पता है कि कल की खबर आपके लिए आश्चर्यजनक और सुनने में कठिन थी। लेकिन यह सही फैसला था। मुझे पता है कि यह कठिन है क्योंकि आपने इस चीज को जीतने में हमारी मदद करने के लिए अपना दिल और आत्मा मुझमें डाल दी है।'

उन्होंने आगे कहा- 'टिकट के टॉप पर नाम बदल गया है, लेकिन मिशन बिल्कुल नहीं बदला है। मैं कमला के साथ अभियान पर जा रहा हूं। मैं मौजूदा राष्ट्रपति के रूप में कानून पारित कराने के साथ-साथ चुनाव प्रचार के लिए भी बहुत काम करूंगा। आप जानते हैं, हमें अभी भी इस लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है, और ट्रंप अभी भी समुदाय के लिए खतरा हैं। वह देश के लिए खतरा हैं।

कैसी है बाइडेन की तबीयत?

व्हाइट हाउस के चिकित्सक ने पहले दिन में कहा था कि राष्ट्रपति जो बाइडेन अच्छी तरह से ठीक हो रहे हैं और उनके लक्षण लगभग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। आपको बता दें कि ऐसा लग रहा था कि बाइडेन अपने मैसेज को घर-घर पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने अपने चार मिनट के भाषण के दौरान तीन बार 'कहीं नहीं जा रहा' को दोहराया।

इससे पहले कमला हैरिस ने एक्स पर एक पोस्ट में डोनाल्ड ट्रंप पर हमला बोला था। उन्होंने ट्रंप को हिंसक और चीटर बताया था। हैरिस ने कहा- 'डोनाल्ड ट्रंप हमारे देश को उस समय में ले जाना चाहते हैं जब हमारे कई अमेरिकी साथियों को पूर्ण स्वतंत्रता और अधिकार प्राप्त नहीं थे, लेकिन हम एक उज्जवल भविष्य में विश्वास करते हैं जो सभी अमेरिकियों के लिए जगह बनाता है।'

ये भी पढ़ेंः महिला नेताओं के खिलाफ 'अभद्र' रहा है ट्रंप का इतिहास, क्या कमला हैरिस दे पाएंगी टक्कर?

Updated 18:55 IST, July 23rd 2024