sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 23:04 IST, October 5th 2024

Israel Iran War: बाइडेन के ठीक उल्टा ट्रंप का आया बयान, भड़क सकता है युद्ध; कहा-इजरायल को परमाणु...

Israel War: ईरान के न्यूक्लियर सिस्टम को तबाह करने की इजरायल की प्लानिंग से एक तरफ जहां जो बाइडेन ने किनारा कर लिया था, वहीं ट्रंप का हैरान करने वाला बयान आया।

Reported by: Kanak Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Advertisement

Israel War: ईरान ने इजरायल के ऊपर 1 अक्टूबर, मंगलवार को 20 मिनट में करीब 180 मिसाइल दागे। इसके बाद से इजरायल भड़का हुआ है। इजरायल ने कहा है कि इस हमले का जवाब सही वक्त पर सही तरीके से देगा। इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर सामने आ रही थी कि इजरायल ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों के साथ ही तेल की सुविधाओं को भी तबाह करने की प्लानिंग कर रहा है। 7 अक्टूबर, 2023 को हमास की ओर से किए गए आतंकी हमले के बाद से ही अमेरिका इजरायल के साथ खड़ा है। हालांकि, न्यूक्लियर ठिकानों को तबाह करने की बात पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल का साथ देने से इनकार कर दिया। खैर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसके उलट जवाब दिया है।

राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा था कि अगर इजरायल ईरान के न्यूक्लियर साइट को नुकसान पहुंचाने की सोच रहा है, तो अमेरिका उसका साथ नहीं देगा, लेकिन अगर तेल सुविधाओं को निशाना बनाने की बात है तो अमेरिका इसमें साथ खड़ा है। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से जब ये सवाल किया गया तो उनका जवाब हैरान करने वाला था।

क्या आपको ईरान के न्यूक्लियर ठिकानों पर नहीं करना चाहिए था हमला?: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप से पूछा गया कि 'ईरान के बारे में आप क्या सोचते हैं, क्या आप ईरान पर हमला करोगे?' इसपर पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, “जब तक वे परमाणु हथियार नहीं मारते। यही तो वह चीज है जिस पर आप हिट करना चाहते हो, है ना?” इसी मुद्दे को लेकर जब एक और शख्स ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह (जो बाइडेन) गलत है। क्या यही वह नहीं है जिस पर आपको हमला करना चाहिए था? मेरा मतलब है, परमाणु हथियार हमारे लिए सबसे बड़ा रिस्क है। न्यूक्लियर हथियार की ताकत।"

पहले परमाणु हथियार पर हमला करो बाकी चिंता बाद में: डोनाल्ड ट्रंप

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “जब उन्होंने उससे (जो बाइडेन से) यह सवाल पूछा, तो जवाब होना चाहिए था, पहले परमाणु हथियार पर हमला करो, और बाकी के बारे में बाद में चिंता करना। अगर वो ऐसा करना चाहते हैं, तो वो ऐसा करेंगे। हमें पता चल जाएगा कि उनकी क्या योजना है।”

IDF अधिकारी ने बताया है कि ईरान पर हमला करने की उनकी क्या प्लानिंग है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि सही वक्त पर ईरान को इस हमले का जवाब मिलेगा। ईरान के इस हमले को बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जाएगा। हाल ही में UN में अपने संबोधन के दौरान पीम नेतन्याहू ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि इनके हरेक कोने तक इजरायल पहुंच सकता है। ऐसे में इजरायली डिफेंस फोर्स ने ये भी बता दिया है कि ईरान को नुकसान पहुंचाने के लिए उनका क्या टारगेट है।

ईरान के ऑयल और न्यूक्लियर सिस्टम को तबाह करना चाहता है इजरायल

इजरायल डिफेंस फोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि ईरान के लिए जो प्रीप्लानिंग की गई है, उसमें चार चीजों को IDF अपना टारगेट बनाने वाला है, वो चार टारगेट ये रहे-

  • तेल सुविधाएं
  • एयर डिफेंस सिस्टम
  • न्यूक्लियर साइट्स
  • टारगेट हत्याएं

वहीं सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि इजरायली डिफेंस फोर्स ईरान के न्यूक्लियर साइट को भी निशाने पर रखा है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार की रात ईरान की ओर से किए गए हमले का बदला लेने के लिए इजरायल ने इन चारों टारगेट्स पर हमला शुरू भी कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: खामेनेई की धमकी के बाद इजरायल का ताबड़तोड़ एक्शन, 20 मिनट में 6 अटैक कर बेरूत को किया धुंआ-धुंआ

23:04 IST, October 5th 2024