पब्लिश्ड 11:55 IST, July 31st 2024
इजरायल में खूनी खेल खेलने के बाद हानिया ने मनाया था जश्न, साथियों संग पढ़ा नमाज; VIDEO आई सामने
हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या से पहले की आखिरी फोटो सामने आई। एक वीडियो भी सामने आई, जिसमें हानिया 7 अक्टूबर को इजरायल पर हुए हमले का जश्न मना रहा है।
Hamas Chief Ismail Haniyeh Assassination: हमास के टॉप लीडर हानिया इस्माइल की ईरान में हत्या कर दी गई है। इस खबर के साथ उम्मीद की जा रही है कि इजरायल और हमास के बीच जंग अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच चुका है, लेकिन ऐसा कहना गलत होगा। इजरायल ने हमेशा से कहा है कि जब तक वो हमास को पूरी तरह से खत्म नहीं कर देता रूकेगा नहीं। ऐसे में इजरायल के लिए केवल हमास के चीफ को खत्न करना मकसद नहीं है।
इजरायल हमास को पूरी तरह से गाजा से मिटा नहीं देता तबतक रूकेगा नहीं। बता दें, 7 अक्टूबर 2023 को एक म्यूजिकल प्रोग्राम के दौरान हमास के आतंकियों ने दरिंदगी दिखाते हुए ना केवल लोगों को मौत को घाट उतारा बल्कि वहां लड़कियों और महिलाओं के साथ रेप करके उनका परेड निकाला। इतना ही नहीं, हमास ने इजरायल के ऊपर कई रॉकेट भी दागे और करीब 250 लोगों को कब्जे में ले लिया।
7 अक्टूबर को इजरायल पर हमले के बाद हमास चीफ के जश्न मनाने का एक वीडियो भी सामने आया है। जिस वक्त हमास इजरायल में दरिंदगी की सारी हदें पार करता रहा, महिलाओं की इज्जत-आबरू को लूटता रहा, उसका वक्त चीफ इस्माइल हानिया अपने लोगों के साथ मिलकर इस दरिंदगी का जश्न मना रहा था।
हानिया की हत्या से पहले की आखिरी तस्वीर
इस्माइल हानिया उस वक्त ईरान की राजधानी तेहरान में मौजूद था जब उसकी हत्या की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इजरायल ने एयर स्ट्राइक में हमास चीफ को मौत के घाट उतार दिया। ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इस्माइल हानिया ईरान पहुंचा था। इस दौरान उसे जश्न मनाते भी देखा गया। वहीं हत्या से पहले की हानिया की आखिरी फोटो सामने आई है।
ईरान ने शुरू किया हमले की जांच
हालांकि, इजरायल की ओर से हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली गई है। इस बीच ईरान ने हमले की जांच का आदेश दे दिया है। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने जानकारी दी है कि हमले की जांच शुरू कर दी है। शाम तक जांच की रिपोर्ट का ऐलान किया जाएगा। ईरानी की सरकारी मीडिया के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि तेहरान में हमास प्रमुख इस्माइल हानिया की हत्या "तेहरान, फिलिस्तीन और प्रतिरोध के बीच गहरे और अटूट बंधन को मजबूत करेगी।
इसे भी पढ़ें: इजरायल के दुश्मन नंबर 1 इस्माइल हानिया का खात्मा, हमास ने की मौत की पुष्टि; ईरान ने शुरू किया जांच
अपडेटेड 14:36 IST, July 31st 2024