sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 10:04 IST, July 14th 2024

चेहरे पर खून की छीटें आईं तब लगा...गोली लगने के बाद सामने आया डोनाल्‍ड ट्रंप का पहला रिएक्शन

ट्रंप ने ट्रथ सोशल अकाउंट पर कहा, एक सरसराहट की आवाज आई और गोलियों की आवाज सुनकर में तुरंत समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Donald Trump Shot at during a rally in Pennsylvania
ट्रंप पर जानलेवा हमला | Image: Video screengrab

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है। पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति की चुनावी रैली में गोलीबारी की घटना हुई जिसमें वो घायल हो गए। गोली उनके कान को छूकर निकल गई। घटना में ट्रंप बाल-बाल बच गए। हमले के बाद ट्रंप के कान और गाल पर खून बहता हुआ नजर आया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। हमले के बाद ट्रंप का पहला बयान सामने आया है।

पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया कि गोली उनके दाएं काने के ऊपरी हिस्से पर लगी। उन्होंने अपने ट्रथ सोशल अकाउंट पर कहा, एक सरसराहट की आवाज आई और गोलियों की आवाज सुनकर में तुरंत समझ गया था कि कुछ गड़बड़ है।  गोली दाहिने कान के ऊपरी हिस्से को भेद गई। गोली किसने चलाई और उसके निशाने पर कौन था, यह पता नहीं चल सका है, लेकिन बताया जा रहा है कि हमलावर की भी मौत हो गई है।


गोली लगने के बाद ट्रंप का पहला रिएक्शन

ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में, ट्रम्प ने कहा, "मैं यूनाइटेड स्टेट्स सीक्रेट सर्विस और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों को बटलर, पेनसिल्वेनिया में हुई गोलीबारी पर उनकी त्वरित प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद देना चाहता हू्ं। सबसे महत्वपूर्ण बात, मैं रैली में मारे गए व्यक्ति के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं, और साथ ही एक अन्य व्यक्ति के परिवार के प्रति भी जो बुरी तरह घायल हो गया। यह अविश्वसनीय है कि हमारे देश में ऐसा कृत्य हो सकता है।


एक सरसराहट से आवाज आई और..-ट्रंप

ट्रम्प ने आगे लिखा, इस समय शूटर के बारे में कुछ भी पता नहीं है, जो अब मर चुका है। मुझे एक गोली लगी जो मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी। मुझे तुरंत पता चल गया कि कुछ गड़बड़ है क्योंकि मैंने एक तेज आवाज, गोलियां सुनीं, और तुरंत महसूस किया कि गोली त्वचा को चीरती हुई निकल गई है। बहुत खून बह रहा था, इसलिए मुझे तब एहसास हुआ कि क्या हो रहा था। भगवान अमेरिका को आशीर्वाद दें!

जानकारी के मुताबिक, मामले में सीक्रेट सर्विस ने शख्स को गिरफ्तार भी किया है। ट्रंप को तुरंत यूएस सीक्रेट सर्विस एजेंटों द्वारा मंच से उतार दिया गया और एक काफिले में ले जाया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में ट्रंप के कान से खून बहता देखा जा सकता है। ट्रंप को एक काफिले में ले जाया गया। एसयूवी में बैठते समय उन्होंने मुट्ठी बांधी हुई थी और फाइट-फाइट कहते नजर आए।

यह भी पढ़ें: Donald Trump की जान लेने की कोशिश करना वाला शूटर मारा गया, 1 नागरिक की भी मौत
 

अपडेटेड 10:04 IST, July 14th 2024