sb.scorecardresearch

Published 11:05 IST, October 31st 2024

New York: पहली बार इस साल से न्यूयॉर्क शहर के स्कूलों में दिवाली पर रहेगी छुट्टी

New York: पहली बार इस साल से न्यूयॉर्क शहर के विद्यालयों में दिवाली पर छुट्टी रहेगी।

Happy Choti Diwali 2024
दिवाली 2024 | Image: Pexels

New York: अमेरिका के न्यूयार्क शहर में पहली बार दीपावली के मौके पर स्कूलों में छुट्टी रहेगी, जिससे 11 लाख से अधिक छात्र रोशनी के इस त्योहार को मना सकेंगे।

इस साल से न्यूयॉर्क शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित कर दी गई है। पिछले साल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर कैथी होचुल ने शहर के सरकारी स्कूलों में दिवाली के दिन छुट्टी घोषित करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए थे।

दिवाली के उपलक्ष्य में न्यूयॉर्क शहर के स्कूल एक नवंबर को बंद रहेंगे।

न्यूयॉर्क शहर के महापौर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर में पहली बार सरकारी स्कूल में अवकाश की घोषणा की गयी है, और अवकाश के साथ दिवाली मनाया जाना एक ‘मील का पत्थर है, जो हमारे शहर की विविधता को गले लगाना जैसा और हमारे समुदाय एवं नेताओं के अथक प्रयासों का प्रतिफल है।’

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि 11 लाख विद्यार्थी अब दिवाली मना पायेंगे जो अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का प्रतीक है।

ये भी पढ़ें: रुपया शुरुआती कारोबार में एक पैसा की बढ़त के साथ 84.07 प्रति डॉलर पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 11:05 IST, October 31st 2024