अपडेटेड 14 February 2025 at 00:05 IST
Elon Musk ने ब्लेयर हाउस में PM Modi को दिया खास गिफ्ट, उपहार देख हंसने लगे प्रधानमंत्री और टेस्ला CEO
पीएम मोदी का अभिवादन करने के बाद टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपने उपहार का खुलासा किया। गिफ्ट के बारे में जब एलन मस्क ने PM को बताया तो दोनों हंसते हुए नजर आए।
- अंतरराष्ट्रीय न्यूज
- 2 min read
Elon Musk-PM Modi Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए वाशिंगटन की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। ट्रंप शुक्रवार को प्रधानमंत्री की मेजबानी करेंगे। ट्रंप के पिछले महीने दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली द्विपक्षीय वार्ता होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने टेस्ला CEO Elon Musk के साथ बैठक की।
टेस्ला के सीईओ और डोनाल्ड ट्रंप के प्रमुख सहयोगी एलन मस्क पीएम मोदी से मिलने के लिए अपने परिवार के साथ आए थे। ब्लेयर हाउस में हुई मुलाकात के दौरान PM नरेंद्र मोदी के लिए मस्क एक उपहार भी लेकर आए। पीएम मोदी का अभिवादन करने के बाद मस्क ने अपने उपहार का खुलासा किया। गिफ्ट के बारे में जब एलन मस्क ने PM को बताया तो दोनों हंसते हुए नजर आए। बैठक में अरबपति के बच्चे और कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
फर्श पर बच्चों की मस्ती
एलन मस्क अपने 3 छोटे बच्चों के साथ ब्लेयर हाउस पहुंचे, जो मोदी से मुलाकात के दौरान उनके साथ बैठे हुए थे। जब मस्क पीएम मोदी से बातचीत कर रहे थे, तो उनके बच्चे फर्श पर अपनी ही धुन में खेलते हुए नजर आए। एलन मस्क के साथ उनके बच्चे भी पीएम के लिए गिफ्ट लेकर आए थे।
इन मुद्दों पर चर्चा
एलन मस्क के साथ पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर चर्चा की है। पीएम ने X पर पोस्ट कर बताया कि हमने अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की है। जिनमें अंतरिक्ष, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और नवीनीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम ने बताया कि मस्क के साथ भारत के सुधारों और ‘Minimum Government, Maximum Governance’ को आगे बढाने के प्रयासों के बारे में चर्चा हुई।
इससे पहले, पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से मुलाकात की थी। वाल्ट्ज के साथ मुलाकात मोदी की दिन की पहली बैठक थी। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और NSA अजीत डोभाल भी मौजूद थे। मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए बुधवार शाम अमेरिकी राजधानी पहुंचे।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 13 February 2025 at 23:27 IST