sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:30 IST, July 14th 2024

ट्रंप पर हमले का एलन मस्क ने जताया दुख,कहा-ऐसी चूक पर सीक्रेट सर्विस के प्रमुख को देना चाहिए इस्तीफा

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी हिंसा की घटना हुई है। पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी हुई है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Firing at donald trumph
Firing at donald trumph | Image: AP photo

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले बड़ी हिंसा की घटना हुई है। पेन्सिलवेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चुनावी रैली में गोलीबारी हुई है। इस घटना में ट्रंप बाल-बाल बच गए। हालांकि, घटना में उनकी चोट आई है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। घटना पर  X के मालिक और दिग्गज अरबपति कारोबीरी एलन मस्क ने दुख जताया है और रैली में सीक्रेट सर्विस  की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले को लेकर मस्क ने X पर सिलसिवार पोस्ट कर घटना पर दुख जताया और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए। मस्क ने लिखा, मैं पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का पूर्ण समर्थन करता हूं और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। 

सीक्रेट सर्विस के प्रमुख को देना चाहिए इस्तीफा- मस्क

वहीं, एक पोस्ट में मस्क ने अमेरिकी के सीक्रेट सर्विस की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए। उन्होंने ट्रंप पर गोलीबारी की घटना का वीडियो पोस्ट कर लिखा, सीक्रेट सर्विस के प्रमुख और इस सुरक्षा दल के नेता को इस्तीफा दे देना चाहिए।

करीब 7 राउंड चली गोलियां

जानकारी के अनुसार करीब 7 राउंड फायरिंग इस दौरान की गई, जिसमें 2 गोलियां ट्रंप के नीचे झुकने से पहले चलाई गई। वहीं ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग की ओर से जानकारी दी गई, "पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने इस जघन्य कृत्य के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन और प्रथम प्रतिक्रियाकर्ताओं को धन्यवाद दिया। वह ठीक हैं और स्थानीय मेडिकल हेल्प में उनकी जांच की जा रही है। अधिक जानकारी बाद में दी जाएगी।" 
 

यह भी पढ़ें: Donald Trump: बाल-बाल बचे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, चुनावी रैली में चली गोलियां

अपडेटेड 09:05 IST, July 14th 2024