Published 14:48 IST, December 15th 2024
ट्रंप ने विदेश नीति सलाहकार रहे रिचर्ड ग्रेनेल को विशेष अभियानों के लिए दूत नामित किया
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय तक विदेश नीति सलाहकार रहे रिचर्ड ग्रेनेल को विशेष अभियानों के लिए दूत नामित किया है।
रिचर्ड ग्रेनेल विशेष अभियानों के लिए दूत नामित | Image:
AP
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंबे समय तक विदेश नीति सलाहकार रहे रिचर्ड ग्रेनेल को विशेष अभियानों के लिए दूत नामित किया है। ग्रेनेल, ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान जर्मनी में राजदूत, सर्बिया और कोसोवो शांति वार्ता के लिए राष्ट्रपति के विशेष दूत और राष्ट्रीय खुफिया विभाग के कार्यवाहक निदेशक के रूप में काम कर चुके हैं।
उन्हें विदेश मंत्री के पद के लिए भी कड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन ट्रंप ने फ्लोरिडा के सांसद मार्को रुबियो को विदेश मंत्री के नामित किया। ट्रंप ने खुद के सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रिचर्ड वेनेजुएला और उत्तर कोरिया सहित दुनिया भर में कुछ सबसे प्रमुख अभियानों में काम करेंगे।’’
Updated 14:48 IST, December 15th 2024