पब्लिश्ड 15:48 IST, January 20th 2025
रैली, परेड, कैंडल लाइट डिनर..., डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह का मिनट टू मिनट कार्यक्रम, भारत में कितने बजे देख सकेंगे
डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं 20 जनवरी को ट्रंप का मिनट टू मिनट कार्यक्रम के बारे में।
Donald Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप आज, 20 जनवरी, 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। ट्रंप के साथ जेडी वेंस भी उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद एक परेड भी निकालगें और रैली को भी संबोधित करेंगे। आइए जानते हैं डोनाल्ड ट्रंप का 20 जनवरी को मिनट टू मिनट क्या है कार्यक्रम और भारत में कितने बजे से देख सकेंगे राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम।
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं। ट्रंप आज यानि 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। उनका शपथ ग्रहण समारोह इस बार अमेरिकी संसद के अंदर कैपिटल रोटुंडा हॉल में होगा। 40 साल बाद अमेरिका के इतिहास में ऐसा हो रहा है जब किसी राष्ट्रपति को इनडोर शपथ दिलाई जाएगी। कड़ाके ठंड को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
ट्रंप का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
- शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप सबसे पहले आर्लिंगटन नेशनल सेमेट्री में पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।
- शपथ ग्रहण समारोह में आए मेहमानों का नेशनल मॉल में सुरक्षा जांच शुरू होगी।
- सुबह 9.30 बजे कैपिटल के पश्चिमी लॉन में कैरी अंडरवुड की ओर से अमेरिका द ब्यूटीफुल गीत गाए जाने सहित लाइव परफॉर्मेस शुरू होगा।
- ट्रंप अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस के पास जॉन्स एपिस्कोपल चर्च में प्रार्थना में भाग लेगा।
- व्हाइट हाउस में बाइडेन और ट्रंप परिवार के लिए चाय का आयोजन किया जाएगा।
- डोनाल्ड ट्रंप और नव-निर्वाचित उपराष्ट्रपति माइक पेंस शपथ ग्रहण समारोह के लिए यूएस कैपिटल बिल्डिंग जाएंगे
- दोपहर 12 बजे चीफ जस्टिस आधिकारिक रूप से ट्रंप को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे।
- शपथ के बाद डोनाल्ड ट्रंप का भाषण होगा, जिसमें वो अगले चार साल की अपनी योजनाओं पर बात करेंगे
- राष्ट्रपति ट्रंप इसके बाद परेड निकालेंगे जो पेंसिल्वेनिया एवेन्यू से होते हुए व्हाइट हाउस तक जाएगी
- ट्रंप वाशिंगटन डीसी में कैपिटल वन एरिना में अपने समर्थकों के साथ एक मेगा रैली करेंगे।
- रैली के बाद कैंडल लाइट डिनर होगा, जिसमें कई गणमान्य हस्तियां शामिल होंगी।
भारत में कितने देख सकेंगे ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह
बता दें कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12 बजे से होगा भारतीय समयनुसार रात के करीब 10:30 बजे इसका प्रसारण होगा। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत को भी न्योता मिला है। भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह में मोदी सरकार का प्रतिनिधित्व करेंगे। जयशंकर शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल होने वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं।
अपडेटेड 17:14 IST, January 20th 2025