sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 00:29 IST, January 21st 2025

'Trump The Peacemaker': राष्ट्रपति बनते ही गरजे ट्रंप, बोले- अन्य राष्ट्रपति की तुलना में मुझे सबसे ज्यादा चुनौती मिली

'Trump The Peacemaker': अमेरिकी संसद में गरजते हुए ट्रंप ने कहा कि मेरी विरासत एक शांतिदूत के जैसी होनी चाहिए। वहीं उन्होंने अपनी चुनौती के बारे में भी बताया।

Trump The Peacemaker
डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विरासत को लेकर क्या कहा? | Image: AP

'Trump The Peacemaker': डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही अमेरिकी संसद में जमकर गरजे। राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिका की जिम्मेदारी संभालते ही चुनौती और चेतावनी सब दे दी है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि अमेरिका के स्वर्णिम युग की शुरुआत हुई है। वहीं अपनी विरासत के तौर पर राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि वो एक शांतिदूत के रूप में लोगों द्वारा याद किए जाना चाहते हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा, "मेरी सबसे गौरवपूर्ण विरासत शांति निर्माता और एकीकरणकर्ता की होगी। मैं शांति निर्माता और एकीकरणकर्ता बनना चाहता हूं। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि कल से, मेरे पदभार ग्रहण करने से एक दिन पहले, मिडिल ईस्ट में बंधक अपने परिवारों के पास वापस आ रहे हैं। अमेरिका दुनिया में सबसे महान, सबसे शक्तिशाली, सबसे सम्मानित राष्ट्र के रूप में अपना सही स्थान पुनः हासिल करेगा।"

अन्य राष्ट्रपति की तुलना में सबसे ज्यादा चुनौती मिली: ट्रंप

वहीं अपने ऊपर हुए हमले और परिस्थितियों को लेकर ट्रंप ने कहा, "बीते 8 सालों में मुझे अन्य राष्ट्रपतियों की तुलना में कई चुनौतियों और परीक्षा का सामना करना पड़ा। इस रास्ते पर मैंने बहुत कुछ सीखा है। यहां तक आने का सफर आसान नहीं रहा है। जो लोग हमारे काम को रोकना चाहते हैं, उन्होंने मेरी आजादी छीनने की कोशिश की और मेरी जान लेने की कोशिश की है। कुछ महीने पहले पेंसिल्वेनिया के एक खूबसूरत मैदान में एक हत्यारे की गोली मेरे कान को चीरती हुई निकल गई। लेकिन मुझे तब लगा था, कि मेरी जान किसी कारण से बचाई गई थी। मुझे अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए भगवान ने बचाया था।"

अमेरिका में ओनली मेल और फीमेल, नो थर्ड जेंडर

राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बड़ी घोषणा की और कहा कि अब अमेरिका में सिर्फ 2 ही जेंडर होंगे- मेल और फीमेल। थर्ड जेंडर को खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “आधिकारिक नीति के अनुसार आज से सिर्फ दो लिंग हैं- पुरुष और महिला।” अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद की शपथ लेने के तुरंत बाद घोषणा की कि वह जल्द ही लिंग विविधता को समाप्त करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, जिसमें घोषणा की गई कि अमेरिकी संघीय सरकार केवल दो लिंगों- पुरुष और महिला को ही मान्यता देगी।

इसे भी पढ़ें: तीसरे विश्व युद्ध का खतरा टल जाएगा? पुतिन ने दी डोनाल्ड ट्रंप को बधाई, कहा- हम इस पहल का स्वागत करते हैं, मास्को से संबंध...

अपडेटेड 00:29 IST, January 21st 2025