sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 07:41 IST, January 7th 2025

'कनाडा बन जाए अमेरिका का 51वां राज्य तो...', जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दोहराया पुराना रुख

ट्रंप ने कहा कि कनाडा के बहुत सारे लोग चाहते हैं कि यह अमेरिका 51वां राज्य बन जाए। ऐसा होता है तो दोनों देशों के लिए यह एक महान राष्ट्र बन जाएगा।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
Donald Trump on Justin Trudeau Resignation
जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर डोनाल्ड ट्रंप | Image: PTI

Donald Trump on Justin Trudeau Resignation: जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा के प्रधानमंत्री पद से बीते दिन इस्तीफा देने का बड़ा ऐलान किया। इसके साथ ही कनाडा में 10 साल बाद ट्रूडो युग का अंत होने जा रहा है। उनके इस्तीफे पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है।

ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे पर खुशी जताई और कनाडा के अमेरिका में विलय को लेकर अपने पुराने रुख को दोहराया। उन्होंने कहा कि कनाडा के बहुत सारे लोग चाहते हैं कि यह अमेरिका 51वां राज्य बन जाए। ऐसा होता है तो दोनों देशों के लिए यह एक महान राष्ट्र बन जाएगा।

क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप? 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा कि ट्रूडो ने इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें पता था कि अमेरिका अब उन बड़े व्यापार घाटे और सब्सिडी को नहीं झेल सकता है जिनकी कनाडा को अपनी अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए जरूरत है। ट्रंप ने कहा कि अगर कनाडा का अमेरिका में विलय होता है तो उस पर कोई टैरिफ नहीं लगेगा, कर कम हो जाएंगे और वह रूसी और चीनी जहाजों के खतरे से सुरक्षित रहेंगे, जो लगातार उन्हें घेरे रहते हैं।

उन्होंने कहा कि कनाडा में बहुत से लोग 51वें राज्य होने का लुत्फ उठाएंगे। साथ मिलकर यह कितना महान राष्ट्र होगा।

इस्तीफे का ऐलान करते हुए ट्रूडो ने क्या कहा? 

गौरतलब है कि लिबरल पार्टी के अंदर काफी मतभेद के बाद टूड्रो को आखिरकार इस्तीफा का ऐलान करना पड़ा। हालांकि लिबरल पार्टी में अगले नेता का चुनाव होने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने रहेंगे। इस्तीफा का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि मैं एक फाइटर हूं। मेरे शरीर की हर हड्डी ने हमेशा मुझे लड़ने के लिए कहा है क्योंकि मुझे कनाडाई लोगों की बहुत परवाह है।

उन्होंने कहा, "यह देश अगले चुनाव में एक वास्तविक विकल्प का हकदार है और यह मेरे लिए साफ हो गया है कि अगर मुझे आंतरिक लड़ाई लड़नी पड़ रही है, तो मैं उस चुनाव में सबसे अच्छा विकल्प नहीं हो सकता। एक नया प्रधानमंत्री और लिबरल पार्टी का नेता अगले चुनाव में अपने मूल्यों और आदर्शों को लेकर जाएगा।"

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी समर्थक जस्टिन ट्रूडो अपनी ही चाल से हुए 'हिट विकेट', भारत से पंगा लेने पर ऐसे हुआ गेम फिनिश

अपडेटेड 07:44 IST, January 7th 2025