पब्लिश्ड 23:21 IST, January 20th 2025
राष्ट्रपति बनते ही बाइडेन प्रशासन पर जमकर बरसे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- अमेरिका के पतन का समय खत्म, आज से ही शुरू होगा बदलाव
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली और शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं।
US President Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली और शपथ ग्रहण के बाद अपने पहले ही भाषण में ट्रंप ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका का स्वर्णिम युग शुरू हो चुका है। अमेरिका का पूरे विश्व में सम्मान बढ़ने वाला है। हम किसी को भी अमेरिका का फायदा उठाने की इजाजत नहीं देंगे। अमेरिका फर्स्ट हमारी नीति होगी और इसे हम पहले दिन से फॉलो करने वाले हैं।
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमारी संप्रभुता बरकरार रहेगी जस्टिस को बैलेंस किया जाएगा। जस्टिस डिपार्टमेंट का जो मिसयूज बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन कर रहा था उसको बंद किया जाएगा और हम एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण करेंगे जिस पर सबको गर्व होगा। अमेरिका सबसे महान बनने वाला है और सबसे अनोखा बनने वाला है। हम राष्ट्रीय सफलता के एक नए मोड़ पर हैं और एक नया प्रकाश अमेरिका पर गिरने वाला है। अमेरिका इस मौके को गंवाने नहीं वाला है। जो भी मुश्किल है उस पर हम काम करेंगे। पूरा दुनिया अमेरिका की ओर देख रही है। अमेरिका में जिस ट्रस्ट की कमी हो गई थी क्योंकि पहले का जो एडमिनिस्ट्रेशन था वह करप्ट था और हमारी जो सोसाइटी का जो ट्रस्ट था पिछले शासन ने हमारी सोसाइटी के ट्रस्ट को तोड़ा था। हमारी पिछली सरकार क्राइसिस को मैनेज नहीं कर पा रही थी, बहुत सारे इवेंट्स दुनिया में ऐसे हो रहे थे पिछली सरकार जिन्हें हैंडल नहीं कर पाई। पिछली सरकार ने क्रिमिनल को सहारा दिया। बाइडेन प्रशासन बॉर्डर को सुरक्षित नहीं कर पा रहा था। इमीग्रेशन को रोक नहीं पा रहा था।
बाइडेन प्रशासन अमेरिका को संभालने में विफल रहा- राष्ट्रपति ट्रंप
ट्रंप ने कैलिफोर्निया का आग का हवाला देते हुए कहा कि कैलिफोर्निया में जो आग लगी है, लॉस एंजेलिस में जो आग लगी है उसे भी बाइडेन प्रशासन काबू नहीं कर पाया है, उस आग में अमेरिका के सबसे अमीर लोग भी प्रभावित हुए थे, हम ऐसा नहीं होने दे सकते। अमेरिका का पब्लिक हेल्थ सिस्टम अभी डिलीवर नहीं कर पा रहा है, हमारा एजुकेशन सिस्टम वहां की व्यवस्था अच्छी नहीं है, यह सारी व्यवस्थाएं बदलने वाली है और उसकी शुरुआत आज से होगी।
हम अमेरिका को फिर से महान बनाने वाले हैं- राष्ट्रपति ट्रंप
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हमें जो जीत मिली है वह जनता की ओर से पिछली व्यवस्था को बदलने का प्रयास है। हम लोगों का ट्रस्ट जीतेंगे। अमेरिका का पतन अब खत्म होने वाला है। पिछले 8 साल में मुझे सबसे ज्यादा चैलेंज किया गया था। मैंने उससे बहुत सीखा है और हमने अपने पब्लिक को फिर से वापस हासिल किया है। मैं बता सकता हूं हमारे स्वतंत्रता को जो लेने की कोशिश की गई, साथ ही मेरी जान को भी लेने की कोशिश की गई, मुझे गोली भी लगी थी लेकिन भगवान ने मेरी रक्षा की और अगर मेरी जान बची है तो उसका एक मकसद है और वह मकसद है कि हम अमेरिका को फिर से महान बनाने वाले हैं।
अपडेटेड 23:21 IST, January 20th 2025