पब्लिश्ड 09:52 IST, January 20th 2025
Donald Trump: अमेरिका की कमान संभालने के बाद जल्द भारत का दौरा करेंगे ट्रंप? सलाहकारों से हुई बातचीत; जानें पूरा मामला
डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप शपथ के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं।
Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं। इस बीच ऐसी खबरें हैं कि ट्रंप शपथ के बाद भारत की यात्रा कर सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बीजिंग के साथ संबंधों को सुधारने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद चीन के दौरे पर जाने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने भारत की संभावित यात्रा को लेकर भी सलाहकारों से बातचीत की है।
चीन दौरे पर जाने का उद्देश्य
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार के वक्त चीन पर अतिरिक्त शुल्क लगाने की चेतावनी दी थी। ट्रंप, अपनी पत्नी मेलानिया और बेटे बैरन के साथ एक विशेष विमान से डलास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे।
वहीं ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के अनुसार, 'ट्रंप ने सलाहकारों से कहा है कि वह पदभार संभालने के बाद चीन की यात्रा पर जाना चाहते हैं। जिससे कि प्रचार के दौरान चीन को दी गई अधिक शुल्क लगाने संबंधी चेतावनी के बारे में चीनी राष्ट्रपति से बातचीत की जा सके। साथ ही इसके कारण शी जिनपिंग संग तनावपूर्ण हुए संबंधों को सुधारा जा सके।'
भारत यात्रा की योजना बना रहे ट्रंप?
‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ने सूत्रों के हवाले से अपनी खबर में यह भी कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की संभावित यात्रा के बारे में भी सलाहकारों से बात की है। सूत्रों के मुताबिक, पिछले महीने क्रिसमस के आसपास विदेश मंत्री एस जयशंकर के वाशिंगटन दौरे के दौरान इस संबंध में कुछ बातचीत हुई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेंगे ट्रंप
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप आज अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं। वह दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर पूर्व राष्ट्रपति के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। ट्रंप से पहले ग्रोवर क्वीलवलैंड 1885 से 1889 और 1893 से 1897 तक राष्ट्रपति पद की कमान संभाल चुके हैं। अब उनके बाद सत्ता में दोबारा वापसी करते हुए ट्रंप ऐसा करने जा रहे हैं। बता दें कि इससे पहले ट्रंप 2016 से 2020 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं।
अपडेटेड 09:52 IST, January 20th 2025