पब्लिश्ड 19:41 IST, July 15th 2024
Donald Trump Attack: इन्वेस्टमेंट कंपनी ब्लैकरॉक के विज्ञापन से जुड़ा था शूटर थॉमस, अब झाड़ा पल्ला
Donald Trump Attack: ब्लैकरॉक ने डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। थॉमस क्रुक्स की पहचान होने के बाद, ब्लैकरॉक ने विज्ञापन वीडियो को हटा दिया है।
Donald Trump Attack: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिल्वेनिया में एक चुनावी रैली में हुए जानलेवा हमले ने सबको हैरान कर दिया। घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि ‘भाग्य या भगवान की कृपा से बच गए। मेरी मौत नियत कर दी गयी थी यह एक विचित्र अनुभव था।’ डोनाल्ड ट्रंप पर गोलियां बरसाने वाला शूटर 20 साल का थॉमस मैथ्यू क्रुक्स (Thomas Matthew Crooks) था। थॉमस दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टमेंट बैंक ब्लैकरॉक (BlackRock Inc) के एक विज्ञापन में दिखाई दिया था। यह विज्ञापन 2022 में बनाया गया था।
संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने थॉमस क्रुक्स की पहचान ट्रंप की हत्या के प्रयास में एकमात्र शूटर के रूप में की है। थॉमस जिस विज्ञापन में नजर आया है। उसे पेंसिल्वेनिया के बेथेल पार्क हाई स्कूल (Bethel Park High School) में बनाया गया था। थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने यहां से 2022 में ग्रेजुएशन किया था। हत्या की कोशिश के बाद कंपनी ने ये वीडियो हटा लिया है।
ब्लैकरॉक ने क्या कहा?
रॉयटर्स को ईमेल किए गए एक बयान में कंपनी ने कहा, ‘2022 में हमने बेथेल पार्क हाई स्कूल में एक विज्ञापन चलाया था। जिसमें थॉमस मैथ्यू क्रुक्स सहित कई छात्र शामिल थे। ट्रंप की हत्या करने की कोशिश में थॉमस क्रुक्स की पहचान होने के बाद, ब्लैकरॉक ने विज्ञापन वीडियो को हटा दिया है।’ कंपनी ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों को सभी आवश्यक वीडियो सौंपने पर सहमति जताई की है। लेकिन यह विज्ञापन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
ब्लैकरॉक ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। ब्लैकरॉक ने एक बयान में कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हत्या का प्रयास घृणित है। हम आभारी हैं कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए।
अपडेटेड 19:41 IST, July 15th 2024