sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 14:15 IST, July 14th 2024

पीछे हुआ, टारगेट सेट और धांय...चीते की फुर्ती वाले स्नाइपर ने ट्रंप के हमलावर को ऐसे किया ढेर- VIDEO

हमले से जुड़ा अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जांबाजी देखी जा सकती है।

Donald Trump attack secret service sniper
Donald Trump attack secret service sniper | Image: AP
Advertisement

Donald Trump Attack: अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव से पहले पूर्व राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमला हुआ है। अमेरिकी एजेंसी FBI ने माना है कि ट्रंप की हत्या करने की साजिश रची गई थी। हमलावर की गोली ट्रंप के कान को छूती हुई निकल गई। उनके चेहरे और शेर्ट पर खून के छीटे देखे गए।

हमले से जुड़ा अब एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस की जांबाजी देखी जा सकती है। वीडियो में दिख रहा है कि सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने पहले ही हमलावर को देख लिया था। सीक्रेट सर्विस के स्नाइपर ने एक छत से सैकड़ों गज की दूरी पर हमलावर को निशाना बनाकर ढेर कर डाला।

बाज की नजर, चीते की फुर्ती और हमलावर का काम तमाम

वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगते ही ट्रंप अपना कान पकड़ते हैं। ठीक उतनी ही देरी में पहले से पोज लिए सीक्रेट सर्विस स्नाइपर थोड़ा पीछे हटता है। वो टारगेट लेता है और धांय की आवाज आती है। सामने की छत पर मौजूद हमलावर ढेर हो जाता है। इस पूरे घटनाक्रम में कुछ सेकेंड का ही समय लगता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक राइफल से लैस एक व्यक्ति लगभग 120 मीटर की दूरी पर एक इमारत की छत पर था। सुरक्षा अधिकारियों ने घटनास्थल से एक एआर-स्टाइल राइफल बरामद की है। इस पर निशाने के लिए दूरबीन भी अटैच किया जा सकता है।

हमलावर ने चलाई 8 गोलियां

इस घटना में संदिग्ध हमलावर ने सुरक्षा घेरे से बाहर कम से कम आठ गोलियां चलाईं, जिससे सुरक्षा में हुई चूक को लेकर जांच की भी मांग हो रही है। हत्या के एक गवाह ने खुलासा किया कि उसने सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स को चेतावनी दी थी कि पास की छत पर एक आदमी राइफल के साथ चढ़ा है।

हमला की हर तरफ निंदा

ट्रंप पर हमले की घटना के करीब दो घंटे बाद बाइडन ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम ऐसा नहीं होने दे सकते। अमेरिका में इस तरह की हिंसा पहले कभी नहीं सुनी।’’उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने ट्रंप पर हुए हमले की निंदा की है। हैरिस ने कहा कि उन्हें इस बात से ‘‘राहत’’ मिली है कि ट्रंप गंभीर रूप से घायल नहीं हुए। हैरिस ने एक बयान में कहा, "हम उनके, उनके परिवार और उन सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं जो (ट्रंप) बेवजह की गई इस गोलीबारी से घायल हुए हैं।’’

इसे भी पढ़ें- Fight-Fight...जानलेवा हमले के बाद भी दहाड़े ट्रंप! कमांडो के घेरे से आए बाहर और हवा में लहराया हाथ

14:12 IST, July 14th 2024